लखनऊ। राजधानी लखनऊ सहित सूबे के सभी जनपदीय मुख्यालयों पर सोमवार से परिवहन विभाग के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा शुरू हुआ जिसके तहत विभिन्न प्रकार के जनजागरुकतापूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन आगामी 31 जुलाई तक किया जायेगा।
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के निर्देश पर इसी क्रम में लखनऊ प्रवर्तन टीम ने सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। एडिशनल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर (रोड सेफ्टी) पुष्पसेन सत्यार्थी ने बताया कि परिवहन आयुक्त चन्द्र भूषण सिंह के दिशानिर्देश में मुख्यालय स्तर से भी सभी संभागीय व जनपदीय परिवहन अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित कर दिया गया है कि वो निर्धारित तिथियों के बीच व्यापक स्तर पर सड़क सुरक्षा जनजागरुकता कार्यक्रमों से हर खासोआम जन को जोड़ें ताकि हर कोई इसके प्रति सजग हो सके।आरटीओ प्रवर्तन लखनऊ संभाग संदीप कुमार पंकज ने जानकारी दी कि आशियाना क्षेत्र के एल्डिको स्थित पायनियर मान्टेसरी इण्टर कालेज में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे श्याम किशोर तिवारी, सहायक निदेशक, बेसिक शिक्षा ने सड़क सुरक्षा प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता विषय पर नृत्य व गायन के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी गई। इस दौरान गुड सेमेरिटन यानी नेक आदमी के रूप में सराहनीय कार्य करने वाले दो व्यक्तियों को सम्मानित भी किया गया।15 महिला सफाई कर्मियों को उनके विशिष्ट सामाजिक योगदान के लिये अंगवस्त्र व हेलमेट देकर सम्मानित किया गया। आरटीओ प्रशासन आरपी द्विवेदी आदि ने सभी छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी। कार्यक्रम में एआरटीओ प्रशासन अखिलेश कुमार द्विवेदी, आभा त्रिपाठी यात्रीकर अधिकारी लखनऊ तथा लोक निर्माण विभाग से चांदनी सेठ, विद्यालय प्रबन्धक बृजेन्द्र सिंह, विद्यालय प्रिसिंपल शर्मिला सिंह तथा हीरो मोटर कार्प से पंकज तथा स्वयं सेवी संस्था सृजन फाउडेशन सें अमित कुमार सहित अन्य कर्मचारी व विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं से जुडे प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस दौरान लोगों के बीच सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों से सम्बन्धित पैंफ्लेट व हैंडबिल वितरित किए।वहीं बताया कि मंगलवार 18 जुलाई को सभी बस/ट्रक/ऑटो/ई-रिक्शा और टैक्सी चालकों तथा यूनियन के पदाधिकारियों के साथ सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के सम्बन्ध में बैठक की जायेगी। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के पहले दिन परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह को स्मृति स्वरूप सड़क सुरक्षा पुस्तक आरटीओ प्रवर्तन केडी सिंह ने भेंट की। इसी तरह वाराणसी जनपद से सटे चंदौली जनपद मुख्यालय पर केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद डॉ. महेन्द्रनाथ पांडेय ने सड़क सुरक्षा मोटरसाइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान कार्यक्रम में विधायक मुगलसराय रमेश जायसवाल, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व परिवहन विभाग के अधिकारी व पीटीओ एसपी देव सहित स्कूली बच्चे शामिल हुए।
वहीं वाराणसी आरटीओ कार्यालय परिसर में भी आरटीओ प्रशासन शिखर ओझा व एआरटीओ प्रशासन सर्वेश चतुर्वेदी सहित अन्य विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में सभी को सड़क सुरक्षा की सामूहिक शपथ दिलाकर सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का शुभारम्भ किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments