Breaking

बुधवार, 19 जुलाई 2023

सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन इंडिया के अध्यक्ष डाँ आदीश सी अग्रवाल का स्वागत समारोह प्रयागराज में

प्रयागराज। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, इलाहाबाद के ऐतिहासिक लाइब्रेरी हाल में सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन, इंडिया, नई दिल्ली के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता डाँ आदीश सी अग्रवाल का स्वागत समारोह हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम के आरम्भ में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अशोक कुमार सिंह, महासचिव श्री नितिन शर्मा सहित स्वागत कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि डाँ आदीश सी अग्रवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता का माल्यार्पण एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अमित के श्रीवास्तव व संयुक्त सचिव प्रेस श्री अमरेन्दु सिंह द्वारा स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत व अभिनन्दन किया गया।उक्त अवसर पर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अशोक कुमार सिंह ने अपने सम्बोधन कहा कि वरिष्ठ अधिवक्ता डाँ आदीश सी अग्रवाल जी, सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन, इंडिया, नई दिल्ली के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने के बाद पहली बार हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, इलाहाबाद को अपना अमूल्य समय प्रदान किए हैं। इसके लिए उनका हृदय से स्वागत एवं अभिनन्दन है।मुख्य अतिथि  उच्चतम न्यायालय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता, डाँ आदीश सी अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि मैं  उच्चतम न्यायालय में एक साथ तीन राज्यों का अपर महाधिवक्ता होने के साथ-साथ भारत सरकार का भी प्रतिनिधित्व किया, लेकिन जितना आदर एवं सम्मान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, इलाहाबाद द्वारा प्राप्त हुआ उतना कहीं नही मिला। मैं हाईकोर्ट बार एसोसिएशन इलाहाबाद का हृदय से आभारी हूॅ। अन्तिम समय तक इसे भुला पाना मेरे लिए सम्भव नही होगा। मैं हमेशा आपके साथ हूॅ। यदि भविष्य में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन इलाहाबाद किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करने अवसर प्रदान करती है तो मैं पूरे तन, मन एवं धन से उक्त समस्या के निराकरण हेतु तत्पर रहूॅगा।महासचिव श्री नितिन शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुख्य अतिथि हाईकोर्ट बार एसोएिशन में आए, हम उनके आभारी हैं। आपके सानिध्य में सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन एवं इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन में समान रूप
सामंजस्य स्थापित होगा ऐसी आशा ही नही बल्कि पूर्ण विश्वास है। कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष श्री आशीष कुमार मिश्र द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments