नोएडा। पाकिस्तानी सीमा हैदर ने पहले पति गुलाम हैदर के वीडियो का रिप्लाई दिया है, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. दरअसल, गुलाम हैदर ने पाकिस्तानी यूट्यूबर मोहसीन को अपना इंटरव्यू दिया था. उसमें उसने सीमा से अपील की थी कि वह वापस उसके पास लौट कर आ जाए.साथ ही यह भी कहा था कि वह सीमा से अभी भी उतना ही प्यार करता है. वह उसके साथ दोबारा से नई जिंदगी की शुरुआत करना चाहता है. चलिए जानते हैं सीमा ने गुलाम को ऑडियो मैसेज भेजकर क्या कहा. गुलाम हैदर की पत्नी सीमा ने कहा, ''गुलाम हमें तंग मत करो. हमें जीने दो. बिना वजह हमें फंसवाओ मत. तुम जहां भी हो खुश रहो और हम जहां हैं हमें वहां खुश रहने दो. तुम अपनी पहली पत्नी के बच्चे संभालो.'' बता दें, गुलाम हैदर से रविवार को ही यूट्यूबर मोहसिन ने बात की थी. उनका इंटरव्यू लिया था. इस इंटरव्यू में उन्होंने सीमा से संबंधित काफी बातें सामने रखी थीं. साथ ही भारत सरकार और पाकिस्तान सरकार से मदद की अपील की थी.उन्होंने इंटरव्यू के दौरान ही सीमा से अपने प्यार का भी इजहार किया था. कहा था कि सीमा तुम प्लीज बच्चों को लेकर वापस आ जाओ. अगर तुम्हें पाकिस्तान नहीं आना तो कोई बात नहीं. मैं तुम्हें और अपने बच्चों को सऊदी अरब ले जाऊंगा. वहां हम सभी हंसी खुशी रहेंगे. वहीं, सीमा लगातार यह कह रही है कि उसे पाकिस्तान वापस नहीं जाना है. अगर उसे पाकिस्तान वापस भेजा जाता है तो वहां उसे तड़पा-तड़पा कर मार दिया जाएगा.उधर दूसरी तरफ, इस मामले को अब UP ATS की टीम देख रही है. सीमा हैदर के बैकग्राउंड और उसकी बताई कहानी को दोबारा से वैरिफाई किया जा रहा है. अब सीमा के मोबाइल फोन से लेकर उसके सोशल मीडिया पर सक्रियता को भी जांचा जाएगा. UP ATS सीमा हैदर के पाकिस्तान से दुबई और फिर नेपाल के रास्ते भारत आने के पूरे रूट और नेटवर्क को खंगालेगी. इस पूरे मूवमेंट के दौरान सीमा हैदर के मददगार, उसने किन मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल किया पूरा डाटा खंगाला जाएगा. दूसरी तरफ केंद्रीय खुफिया एजेंसियां भी सीमा हैदर के पाकिस्तान में बैकग्राउंड चेक करवा रही हैं. सीमा हैदर का पूरा प्रोफाइल और पाकिस्तान में उसके परिजनों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. सीमा हैदर के साथ-साथ ग्रेटर नोएडा में रहने वाले सचिन का भी बैकग्राउंड UP ATS खंगालेगी.
मंगलवार, 18 जुलाई 2023
सीमा हैदर को हत्या होने का डर, पाकिस्तान वापस जाने कर रही मना
Tags
# राष्ट्रीय

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
राष्ट्रीय
Tags:
राष्ट्रीय
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments