हरदोई। सब्जियां लगातार महंगी होती जा रही हैं. टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं. ऐसे में चोरों की नजर अब टमाटर पर है. यूपी के हरदोई जिले में बीती रात नवीन सब्जी मंडी में चोरों ने एक आढ़ती की दुकान से एक क्रेट टमाटर, आलू की बोरी, कांटा सहित अन्य सामान चोरी कर लिया. मंडी परिसर में टमाटर और आलू की चोरी से हड़कंप मच गया. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. जल्द चोरों को पकड़ा जाएगा. वहीं आढ़ती ने कहा कि एक क्रेट में 25 किलो टमाटर था. चोरी के बाद लगता है कि उसे भी बाउंसर रखने पड़ेंगे.बता दें कि मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ रोड स्थित नवीन सब्जी मंडी परिसर का है. यहां थोक सब्जी का व्यापार होता है. यहां से शहर क्षेत्र की सब्जी मंडियों के अलावा जिले की अन्य मंडियों के भी व्यापारी सब्जी खरीदकर ले जाते हैं. बीती रात चोरों ने आढ़ती राजाराम की दुकान से एक क्रेट टमाटर, जिसमें करीब 25 किलो टमाटर भरा हुआ था, के अलावा एक बोरी आलू और इलेक्ट्रॉनिक कांटा व अन्य सामान चोरी कर लिया.सुबह आढ़त मालिक राजाराम ने जब आढ़त खोली तो उसे चोरी की घटना का पता चला. राजाराम ने बताया कि करीब 12 हजार की सब्जी और अन्य सामान चोर चोरी कर ले गए हैं. उनसे इसकी जानकारी पुलिस को दी है. पुलिस का कहना है कि मंडी परिसर में टमाटर और आलू की चोरी की बात सामने आई है. हालांकि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है, लेकिन पुलिस अपने स्तर से जांच में जुटी है.
मंगलवार, 18 जुलाई 2023
हरदोई / 25 KG टमाटर की हुई चोरी, व्यापारी ने बाउंसर रखने पुलिस से मांगी अनुमति
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments