Breaking

सोमवार, 24 जुलाई 2023

भारत विकास परिषद ने गुरुवंदन - छात्र अभिनंदन कार्यक्रम में शिक्षकों व विद्यार्थियों को किया सम्मानित

भारत विकास परिषद ने गुरुवंदन - छात्र अभिनंदन कार्यक्रम में शिक्षकों व विद्यार्थियों को किया सम्मानित

  लखीमपुर। निरन्तर चल रहे गुरुवंदन छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम की श्रृंखला के क्रम में आज आदर्श विद्या मंदिर इंटर कालेज, शास्त्रीनगर एवं नवभारत पब्लिक स्कूल, महेवागंज दोनों विद्यालयों में "गुरू वंदन - छात्र अभिनन्दन" कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम् गायन एवं भारत माता व स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण से हुई। मेधावी छात्र/ छात्रा सम्मान, उत्कृष्ट/सर्वश्रेष्ठ छात्र सम्मान, आदर्श शिक्षिक सम्मान से विभूषित कर विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को ऊर्जित किया गया। संस्था पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा प्रमाण पत्र तथा मेडल पहनाकर  छात्र / छात्राओं को सम्मानित किया गया। आदर्श शिक्षक सम्मान में प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।  कार्यक्रम संयोजिका मधुलिका त्रिपाठी , पूर्व अध्यक्ष हरि प्रकाश त्रिपाठी, छोटे लाल, प्रांतीय संयोजक नरेश चंद वर्मा, कोषाध्यक्ष रामजन्म बरनवाल, महिला संयोजिका रेखा शुक्ला,  ज्ञानेन्द्र सक्सेना, राम बहादुर मित्रा, प्रबोध कुमार शुक्ला एवं डॉ. के के वर्मा आदि सदस्यगण की गरिमामयी उपस्थित रही। कार्यक्रम के अंत में शिक्षण संस्थानों के प्रमुखों ने ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। परिषद अध्यक्ष डॉ.राजवीर सिंह एवं सचिव डॉ. प्रदीप कुमार गुप्ता ने आयोजन में लगी परिषद टीम को धन्यवाद दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments