Breaking

मंगलवार, 25 जुलाई 2023

हिंगलाज मानव सेवा संस्थान द्वारा संचालित तक्षशिला परियोजना की पांचवी तिमाही बैठक संपन्न

 लखीमपुर ( विज्ञप्ति)। स्थानीय तक्षशिला गुरुकुल की पांचवीं त्रैमासिक स्थानीय बैठक आयोजित की गई। तक्षशिला परियोजना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एड० राहुल तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई इस बैठक में गुरुकुल के 50 से अधिक स्थानीय एवं राष्ट्रीय सहयोगी सम्मिलित हुए।

उक्त बैठक में पिछली बैठक से लेकर अब तक किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि गुरुकुल ने पिछले 4 माह के अंदर लगभग 6 से अधिक बच्चों को अपने यहां प्रवेश प्रदान किया है एवं वर्तमान में गुरुकुल में 16 छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त गुरुकुल की शिक्षण एवं प्रशासनिक व्यवस्था को आधुनिक बनाने के लिए तक्षशिला परियोजना पालक परिषद के सदस्यों ने प्रोजेक्टर, कूलर, वाशिंग मशीन एवं रेफ्रिजरेटर समेत विभिन्न व्यवस्थाओं को जुटाने में सफलता प्राप्त की है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि गुरुकुल के छात्रों के लिए उच्च गुणवत्ता के दूध की व्यवस्था करने की दिशा में पिछले एक माह के अंदर ही गुरुकुल की गौशाला में 2-2 गायों को भी लाया गया है एवं विद्युत कटौती के कारण उत्पन्न होने वाले ऊर्जा संकट के निराकरण के लिए 5.2 किलोवाट क्षमता के सोलर इनवर्टर को भी गुरुकुल को समर्पित किया गया है।

तक्षशिला परियोजना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गुरुकुल में हुए विकासशील कार्यों में अपनी महत्तम भूमिका निभाने वाले सभी गुरुकुल पालकों को धन्यवाद देते हुए तक्षशिला परियोजना की परिषद संरचना में भी आंशिक बदलाव किए। बैठक में गुजरात से आए हुए सहयोगी प्रणव पटेल  को गुजरात राज्य का प्रभारी नियुक्त किया एवं उनके साथ आई हुईं कोमल बेन पटेल एवं तृप्ति बेन पटेल को भी संगठन की राष्ट्रीय एवं राज्य कार्यकारिणी में दायित्व प्रदान किए। गुजरात से ही पधारे हुए हार्दिक पांचाल को दूरस्थ माध्यम से छात्रों को बौद्धिक प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए प्रशिक्षण टीम में सम्मिलित किया वहीं शीतल बेन पटेल को भी गुजरात राज्य की राज्य कार्यकारिणी में दायित्व प्रदान किया गया।

इसके साथ ही तक्षशिला गुरुकुल के प्रशासनिक प्रमुख आचार्य श्रीवृत्त को गुरुकुल के आंतरिक दायित्वों से मुक्ति प्रदान करते हुए उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय समन्वयक का प्रमुख दायित्व सौंपा गया। उनके द्वारा रिक्त हुए दायित्व की पूर्ति  मोहन धवन को तक्षशिला गुरुकुल का प्रशासनिक प्रमुख नियुक्त करके की गई। मनोज श्रीवास्तव को तक्षशिला गुरुकुल का प्रशासनिक उप प्रमुख नियुक्त करते हुए उन्हें तक्षशिला परियोजना की प्रवेश प्रकिया के प्रवेश प्रमुख के सह-दायित्व से भी आबद्ध किया गया।

चंदौली से आए हुए  मनीष कुमार सिंह को उत्तर प्रदेश राज्य महामंत्री घोषित किया गया वहीं चंदौली से ही पधारे हुए श्री कृष्णानंदन तिवारी जी के संगठन मंत्री के दायित्व में कोई भी फेरबदल नहीं किया गया। मुज़फ़्फ़रपुर, बिहार के पदाधिकारी मनीष कुमार वर्मा  का राष्ट्रीय संयोजक का दायित्व भी अपरिवर्तित रखा गया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बैठक में बताया कि एक शैक्षणिक संस्था के साथ किए गए 2 वर्षों के अनुबंध के तहत अभी तक तक्षशिला गुरुकुल एक अस्थाई भूमि एवं भवन पर संचालित किया जा रहा है परंतु अब गुरुकुल का अगला लक्ष्य बहुत जल्द अपने लिए स्थाई भूमि और भवन की व्यवस्था करना है। इसके लिए आगामी 1 अगस्त से तक्षशिला परियोजना पालक परिषद के सभी सदस्यगण गुरुकुल के लिए भूमि की व्यवस्था करने के लक्ष्य पर लगेंगे। इसके पश्चात तक्षशिला परियोजना पालक परिषद के सभी सदस्यों ने ईश्वर से प्रार्थना की कि वह जल्द से जल्द गुरुकुल के लिए स्थाई भूमि एवं भवन की व्यवस्था करने में उनकी मदद करें।

ज्ञात हो कि हिंगलाज मानव सेवा संस्थान की तक्षशिला परियोजना के अंर्तगत संचालित किए जाने वाले उपरोक्त गुरुकुल में समाज के सभी वर्गों के योग्य छात्रों को निःशुल्क आधुनिक आवासीय शिक्षा प्रदान की जाती है। इसके अलावा गुरुकुल छात्रों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं की पूर्व-तैयारी करवाता है एवं उनकी आत्मिक एवं आध्यात्मिक चेतना के उन्नयन व विकास के लिए योग एवं वैदिक शिक्षा पर आधारित विभिन्न पाठ्यक्रम एवं सत्र भी संचालित करता है। 

हिंगलाज मानव सेवा संस्थान के द्वारा संचालित की जा रही इस तक्षशिला परियोजना के अंतर्गत 5 वर्ष से लेकर 7 वर्ष तक की आयु के बालक प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे बालक जिनके माता अथवा पिता में से कोई एक अथवा दोनों नहीं हैं अथवा जो आर्थिक रूप से अक्षम परिवारों से संबंध रखते हैं, तक्षशिला गुरुकुल उन्हें अपने यहां प्राथमिकता से प्रवेश प्रदान करता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments