हमे बच्चो को प्रति दिन मंदिर ले जाना चाहिए । सनातन धर्म ही सब से श्रेष्ठ है आज विश्व श्री राम चरित मानस का अध्ययन कर रहे हमारे यहां बच्चे राम चरित पढ़ नही पाते । प्रत्येक व्यक्ति को प्रति दिन श्री राम चरित मानस की काम से काम 5 चौपाई पढ़ना चाहिए । आज पुर देश भारतीय सभ्यता को अंगीकार कर रहा । विधर्मियो को घर पे पनाह ना दे बेटियो को लव जेहादियों से दूर रहना का आवाहन किया कहा भारत पहले हिंदू राष्ट्र था इसी लिए सोने की चिड़िया कहा जाता था । आने वाले दिनों में भारत पुनः नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हिंदू राष्ट्र ही नही विश्व गुरु भी बनने वाला है । घरों में प्रति दिन श्री राम चरित मानस की आरती करे । भगवान भोले नाथ के विवाह की कथा बहुत रोचक तरीके से सुनाया श्री राम कथा में आए सभी श्री राम भक्तो ने भोजन भंडारा प्राप्त किया हजारों लोगो ने भंडारा प्राप्त किया महिलाओं ने सेवा करते हुए भोजन परोसा।
आज की कथा में विश्व हिंदू परिषद के आचार्य संजय मिश्रा , ज्ञानस्वरूप शुक्ला , आशु मिश्रा , भाजपा नेता राम पांडे , विधायक योगेश वर्मा , कपिल वर्मा , भगवती अग्रवाल अनुपम अवस्थी , डाक्टर दयानंद शुक्ला , दिनेश शर्मा , शिवकांत मिश्रा , सूर्य मणि मिश्रा , देव व्रत पांडे , सुरेश अग्रवाल , निर्मल शास्त्री सहित हजारों लोगो ने श्री राम कथा सुनी ।
◆ आचार्य संजय मिश्रा संरक्षक ,,आयोजन मंडल श्री राम कथा ,,,,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments