Breaking

शुक्रवार, 28 जुलाई 2023

हरनाम वाटिका में रामकथा के दूसरे दिन सुनाई गई सती चरित्र व शिव विवाह कथाएं, व्यास ने दिए सदुपदेश

लखीमपुर।  लखीमपुर के हरनाम वाटिका में दूसरे दिन श्री राम कथा में  भागवत ब्यास पंडित रमेश भाई शुक्ला  ने सती चरित्र सहित भगवान शिव के विवाह की कथा सुनाई  उन्हों ने श्रद्धा भक्ति के साथ कथा  सुनने का आग्रह किया  । श्री ब्यास ने कथा सुनाते हुए कहा। , उमा कहाऊ  मैं  अनुभव अपना  , व्यक्ति को जीवन में अच्छे कर्म करने चाहिए   जीवन दो दिन का है पता नही किस दिन। प्रस्थान करना पड़ जाए। ब्यास  ने भजन सुनाते हुए हुए कहा जिंदगी एक किराए का घर है  । भगवान श्री राम ने ग्रहस्थ जीवन जीने के तरीके ही नही बताए उस जीवन जी कर दिखाया। , हमे द्वारे पर आए हुए संत हो अतिथि हो सम्मान  करना चाहिए  द्वारे पर आई हुई गाय को रोटी अवश्य दे  । घर परिवार में भोजन से पूर्व भगवान को समर्पित करे  फिर गौ माता को पहली रोटी दे  उसके बाद घर के बड़े लोगो को भोजन दे फिर सभी लोग भोजन करे । ब्यास जी ने कहा भगवान श्री राम  ने  अच्छे विद्यार्थी का जीवन जिया  अच्छे पुत्र का जीवन भगवान  श्री राम जी ने जिया  अच्छे पति का जीवन , अच्छे पिता का जीवन , अच्छे शत्रु का जीवन  , अच्छे राजा का जीवन भगवान से जीने के लिए शिखना चाहिए ।   हम प्रभु श्री राम जी के भक्त है तो हमे  उनके पद चिन्हों पर चलना चलना चाहिए  । 

हमे बच्चो को प्रति दिन मंदिर ले जाना चाहिए  । सनातन धर्म  ही सब से श्रेष्ठ है आज विश्व श्री राम चरित मानस का अध्ययन कर रहे हमारे यहां बच्चे राम चरित पढ़ नही पाते । प्रत्येक व्यक्ति को  प्रति दिन श्री राम चरित मानस की काम से काम 5 चौपाई पढ़ना चाहिए  । आज पुर देश भारतीय सभ्यता को अंगीकार कर रहा  । विधर्मियो को घर पे पनाह ना दे बेटियो को लव जेहादियों से दूर रहना का आवाहन किया कहा भारत पहले हिंदू राष्ट्र था इसी लिए सोने की चिड़िया कहा जाता था । आने वाले दिनों में भारत पुनः नरेंद्र मोदी  के नेतृत्व में हिंदू राष्ट्र ही नही विश्व गुरु भी बनने वाला है  । घरों में प्रति दिन श्री राम चरित मानस की आरती करे  । भगवान भोले नाथ के विवाह की कथा बहुत रोचक तरीके से सुनाया श्री राम कथा में आए सभी श्री राम भक्तो ने भोजन भंडारा प्राप्त किया हजारों लोगो ने भंडारा प्राप्त किया महिलाओं ने  सेवा करते हुए भोजन परोसा।

 आज की कथा में विश्व हिंदू परिषद के आचार्य संजय मिश्रा , ज्ञानस्वरूप शुक्ला , आशु मिश्रा , भाजपा नेता राम  पांडे , विधायक योगेश वर्मा , कपिल वर्मा , भगवती अग्रवाल अनुपम अवस्थी , डाक्टर दयानंद शुक्ला , दिनेश शर्मा , शिवकांत मिश्रा , सूर्य मणि मिश्रा , देव व्रत पांडे ,  सुरेश अग्रवाल , निर्मल शास्त्री सहित हजारों लोगो ने श्री राम कथा सुनी ।  
◆ आचार्य संजय मिश्रा संरक्षक ,,आयोजन मंडल  श्री राम कथा ,,,,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments