Breaking

गुरुवार, 27 जुलाई 2023

श्री चित्रगुप्त कायस्थ धर्मशाला लखीमपुर में 29 जुलाई से होगा दो दिवसीय अखंड रामायण पाठ

● श्री चित्रगुप्त कायस्थ सभा लखीमपुर की मासिक बैठक में लिया गया यह निर्णय

● प्रकोष्ठों की संतोषजनक उपस्थिति न होने से नाराज अध्यक्ष ने मांगा स्पष्टीकरण

● नवनियुक्त सपा महिला जिलाध्यक्ष प्रख्याति खरे को सम्मानित किए जाने का भी लिया गया निर्णय

लखीमपुर।  श्री चित्रगुप्त कायस्थ सभा लखीमपुर की माह जुलाई की मासिक बैठक स्थानीय श्री चित्रगुप्त कायस्थ धर्मशाला पर सम्पन्न हुई।  बैठक की अध्यक्षता  अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव एड. व संचालन महासचिव प्रदीप सक्सेना मुकेश द्वारा किया गया। 

      बैठक मे सर्वसम्मति से  29/7/2023  कॊ पवित्र श्रावण मास मे भोलेनाथ की  असीम कृपा से " श्री अखण्ड रामायण पाठ " का आयोजन धर्मशाला मे अत्यन्त धूमधाम से कराए जाने का निर्णय लिया गया। रामायण पाठ का श्री गणेश 29/7/23 दिन शनिवार  कॊ प्रातः 10 बजे से व समापन दिन रविवार  दि0 30/7/2023 कॊ होगा।  इस पुनीत व धार्मिक कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु शशिकांत श्रीवास्तव पूर्व अध्यक्ष /संरक्षक से अनुरोध किया गया कि वह अपनी देख रेख में इस कार्यक्रम को सम्पन्न करावे, यदि चाहे तो एक समिति बना ली जाय, इस बात पर श्री शशिकांत ने अपनी सहमति  जताई ।। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु निम्न प्रकार  समिति  बनाई गई, शशिकांत श्रीवास्तव, मुख्य संयोजक, एड राजेश श्रीवास्तव , संयोजक , मुकेश सक्सेना , रीना अस्थाना , ओ 0पी0श्रीवास्तव सह संयोजक नामित किए गए ।।
एवम् यह भी प्रस्ताव पारित किया गया कि  समस्त कार्यकारिणी अपना सहयोग प्रदान करेंगी, जिसे जो कार्य सौंपा जाए वह उसे सहर्ष सकुशल संपन्न करेगा ।  बैठक मे सभा के सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारियो की उपस्थिति संतोषजनक नहीं रही । इस पर चर्चा करते हुए संरक्षक ने अध्यक्ष से कारण जानना चाहा। अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि ग्रुप में बैठक सूचना डालने के बाद सभी पदाधिकारियों, सदस्यों को व्यक्तिगत फोन भी किया जाता है परन्तु इसके बाद भी उपस्थित कम रहती हैं जो वास्तव में विचारणीय हैं।  चित्रांशी प्रखायती खरे के समाजवादी पार्टी का महिला जिला अध्यक्ष नामित होने पर उनके सम्मान किए जाने का निर्णय लिया गया।  बैठक का समापन सूक्ष्म जलपान एवम् धन्यवाद ज्ञापन के साथ सभाध्यक्ष एड राजेश श्रीवास्तव द्वारा  किया गया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments