Breaking

मंगलवार, 4 जुलाई 2023

कृषि उद्यमी स्वावलंबन योजना के लिए 24 जुलाई जून तक करें आवेदन read more

लखीमपुर खीरी 04 जुलाई (विज्ञप्ति)।  प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलम्बन (एग्री जंक्शन) योजना के तहत कृषि विषय में योग्यता रखने वाले लाभार्थी अपना आवेदन सभी जरूरी अभिलेखों के साथ 24 जुलाई को सायं 05 बजे तक उपलब्ध कराए। उक्त आशय की जानकारी उप कृषि निदेशक अरविंद मोहन मिश्रा ने दी।

उन्होंने बताया कि एग्री जंक्शन योजना के तहत जिले में निवास करने वाले कृषि स्नातक, कृषि व्यवसाय प्रबन्धन स्नातक/स्नातक जो कृषि एवं सहबद्ध विषयों यथाः उद्यान, पशुपालन, वानिकी, दुग्ध, पशुचिकित्सा, मुर्गी पालन एवं इसी तरह की गतिविधियां (जो किसी राज्य/केन्द्रीय विश्वविद्यालय या किसी अन्य विश्वविद्यालयों जो आईसीएआर/यूजीसी द्वारा मान्यता हो) पात्र होंगे। उपरोक्त के अनुपलब्ध होने पर अनुभव प्राप्त डिप्लोमाधारी/कृषि विषय में इण्टरमीडिएट योग्य प्रार्थी के आवेदन पर भी विचार होगा। आयु 40 से अधिक एससी, एसटी, महिलाओं को 05 वर्ष की अधिकतम छूट है। पात्र अभ्यार्थियों में जिनकी जन्मतिथि पहले है, उन्हें वरीयता दी जायेगी। प्राप्त आवेदनों में ब्लॉकवार वरीयता सूची बनेगी। इसी आधार पर चयन समिति लक्ष्य के सापेक्ष अभ्यार्थियों का चयन करेगी।

डीडी कृषि ने बताया कि वर्ष 2022-23 में जिन भी कृषि स्नातकों ने आवेदन किया था लेकिन चयन नहीं हुआ उन्हें वर्ष 2023-24 में पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। आवेदन सीधे कार्यालय में या मात्र डाक के माध्यम से स्वीकार किया जायेगा। निर्धारित समय के बाद किसी भी माध्यम से प्राप्त होने वाले आवेदन पर विचार नहीं होगा। विस्तृत जानकारी या किसी समस्या के समाधान के लिए कार्यालय का सीयूजी नं. 7839882210 पर सम्पर्क करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments