लखीमपुर खीरी। एनसीडी के अंतर्गत संचालित कार्यक्रम बुजुर्गों की देखभाल के अंतर्गत वृद्धा आश्रम सलेमपुर कोन में कैंप स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला पुरुष अस्पताल की टीम ने कैंप लगाया। 16 मरीज आंखों की समस्या से ग्रस्त मिले तो वहीं नौ मानसिक स्वास्थ्य से परेशान थे।
जिरियाट्रिक फिजिशियन डॉ. शिखर बाजपेई ने बताया कि बुजुर्गों की देखभाल कार्यक्रम एनपीएचसीई के माध्यम से बुजुर्गों को बेहतर स्वास्थ सेवाएं देने की कोशिश की जा रही है। इसी क्रम में कार्यक्रम के अंतर्गत वृद्धा आश्रम सलेमपुर कोन में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन शुक्रवार को किया गया। जिसमें 49 वृद्धों की जांच की गई। जिनमें 9 मानसिक बीमारियों से ग्रस्त मिले जिनका इलाज मानसिक चिकित्सक डॉ अखिलेश शुक्ला द्वारा किया गया, तो वहीं 16 वृद्धजनों में आंखों की समस्या मिली। इन सभी को दवा उपलब्ध करा कर इलाज शुरू कर दिया गया है। इस दौरान उनके साथ नैदानिक मनोवैज्ञानिक स्तुति कक्कड़, स्टाफ नर्स विवेक मित्तल और ऑप्टोमेट्रिस्ट अरविंद वर्मा मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments