Breaking

शनिवार, 8 जुलाई 2023

चित्रकूट / परिवार परामर्श केन्द्र पुलिस टीम द्वारा परिवारिक विवाद/मतभेद को समाप्त कराते हुए 03 परिवारों को टूटने से बचाया

 चित्रकूट पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला के निर्देशन में सामाजिक रिश्तों को बचाने हेतु किये जा रहे प्रयासों के क्रम में पुलिस कार्यालय स्थित परिवार परामर्श केन्द्र पुलिस टीम द्वारा परिवारिक आपसी झगड़ों को समाप्त कराकर 03 दम्पत्ति जोड़ों में सुलह कराते हुए परिवार को टूटने से बचाया ।आवेदिका  सग्गो देवी पत्नी पवन केवट निवासी मछली मण्डी थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट ने अपने पति पवन केवट द्वारा शराब पीकर मारपीट करने तथा आवेदिका  सविता देवी पत्नी दीपक सिंह निवासी कोपा थाना मऊ जनपद चित्रकूट ने अपने पति पर घरेलु कलह करने तथा आवेदिका  पार्वती देवी पत्नी आलोक पयासी निवासी ग्राम कटहा पुरवा थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट ने अपने पति आलोक के द्वारा शराब पीकर मारपीट करने के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक  के समक्ष प्रर्थना पत्र दिया । पुलिस अधीक्षक  द्वारा प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र को निर्देशित किया गया । प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र निरीक्षक  रीता सिंह द्वारा शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को विस्तारपूर्वक सुनकर समझकर द्वितीय पक्षों से सम्पर्क करके उन्हें पुलिस कार्यालय स्थित परिवार परामर्श केंद्र बुलाया गया तथा दोनों पक्षों को समझाया गया । दोनो पक्षों द्वारा भविष्य में आपस में लड़ाई झगड़ा न करने तथा परिवारिक कर्तव्यों का पालन करने की बात कही गयी । आपसी सुलह होने पर तीनों दम्पत्ति जोड़ों को प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा दोनो पक्षों को साथ-साथ आपस में सामन्जस्य बिठाकर एवं परिवारिक दायित्यों को सही प्रकार से निर्वहन करने हेतु सलाह दी गयी तथा यह भी कहा गया कि आपस में तारतम्यता बनाकर रहें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments