Breaking

रविवार, 9 जुलाई 2023

डॉ0 भीमराव अंबेडकर महासंघ का जिला सम्मेलन लखीमपुर में सफलतापूर्वक संपन्न

●  अंबेडकर पार्कों के विकास एवं सुंदरीकरण के प्रति प्रतिबद्ध है उत्तर प्रदेश सरकार : जुगुल किशोर, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व राज्यसभा सांसद

लखीमपुर। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर महासंघ के तत्वावधान में आज स्थानीय दीपशिखा होटल में जिला सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता पूर्व राज्यसभा सांसद एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता जुगुल किशोर ने की। 
बूंदाबांदी व उसके बाद निकल रही धूप से बेतहाशा बढ़ी उमस भरी गर्मी के बावजूद जिले की आठों विधानसभाओं से सम्मेलन में आये हजारों लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा प्रवक्ता श्री जुगुल किशोर ने कहा कि प्रदेश सरकार अंबेडकर पार्कों के सुंदरीकरण के प्रति प्रतिबद्ध है। शासन ने अंबेडकर पार्क एवं महापुरुषों की प्रतिमाओं वाले पार्कों की बाउंड्रीवाल, सुंदरीकरण के लिए मनरेगा के तहत निर्देशित भी कर दिया है। इन पार्कों का विकास व सुंदरीकरण अतिशीघ्र प्रारम्भ हो जाएगा। श्री जुगुल किशोर ने कहा कि जो अन्य सरकारों ने नही किया वह भाजपा सरकार ने कर दिखाया है। सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा जिले में यह कार्य (अंबेडकर पार्क सुंदरीकरण) शुरू होने जा रहा है यह अनुसूचित जाति के साथ साथ पूरे जिले के लिए गर्व की बात है। उन्होंने सम्मेलन में शामिल लोगों को नसीहत देते हुए कहा कि किसी जाति, धर्म पर टिप्पणी न करें अपने धर्म पर बात करें विवाद से दूर मिलजुल कर रहें। 

मालूम हो कि डॉ भीमराव अंबेडकर महासंघ डॉ अंबेडकर पार्कों के विकास एवं सुंदरीकरण के लिए काफी दिनों से प्रयासरत था। लगातार जिले में कांशीराम विचारधारा के साथ लोगों को एकता के सूत्र में पिरो रहा है। आज जिले के कई गांवों से आये लोगों का महासंघ ने पंजीकरण भी किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments