वाराणसी।रेलवे सुरक्षा बल पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है।इसी क्रम में 11 जून, 2023 को रेलवे सुरक्षा बल, गाजीपुर सिटी द्वारा निगरानी के दौरान गाजीपुर सिटी स्टेशन से एक व्यक्ति को चोरी कर रेल सम्पत्ति ले जाते हुए गिरफ्तार कर मामला पंजीकृत किया गया।11 जून, 2023 को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, वाराणसी से प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल, आजमगढ़ द्वारा गाड़ी संख्या- 19489 से यात्री का छूटा दो बैग एवं सामान बरामद किया गया। यात्री के उपस्थित होने पर बैग एवं सामान को उसे सुपुर्द किया गया।10 जून, 2023 को रेलवे सुरक्षा बल बनारस एवं मुख्यालय सतर्कता टीम द्वारा संयुक्त रूप से मुखबिर से प्राप्त सूचना पर ज्ञानपुर रोड ,पटेल नगर से आरक्षित टिकटों के अवैध कारोबार में संलिप्त एक व्यक्ति को 16 आरक्षित टिकटों के साथ गिरफ्तार किया गया।10 जून, 2023 को रेलवे सुरक्षा बल, छपरा को प्लेटफार्म संख्या-02 पर 15, 14 एवं 11 वर्षीय तीन लड़के लावारिस हालत में मिले। पूछताछ के उपरान्त सभी लड़कों को चाइल्ड लाइन, छपरा को सुपुर्द किया गया।
10 जून, 2023 को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, वाराणसी से प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल, मऊ द्वारा गाड़ी संख्या- 15084 से महिला यात्री का छूटा एक पर्स बरामद किया गया। यात्री के उपस्थित होने पर पर्स को उसे सुपुर्द किया गया। 09 जून, 2023 को अपराध आसूचना शाखा, गोरखपुर एवं रेलवे सुरक्षा बल, सीवान द्वारा संयुक्त निगरानी के दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना पर सीवान रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया से एक व्यक्ति को फर्जी नाम से रेल आरक्षित टिकट बनाने के अवैध कारोबार में संलिप्त पाकर 02 आरक्षित ई-टिकटों के साथ गिरफ्तार किया गया। 09 जून, 2023 को अपराध आसूचना शाखा, वाराणसी एवं रेलवे सुरक्षा बल, गाजीपुर द्वारा संयुक्त निगरानी के दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना पर गाजीपुर रेलवे स्टेशन के आरक्षण केन्द्र से अवैध आरक्षित टिकटों के कारोबार में संलिप्त एक व्यक्ति को 01 आरक्षित टिकट के साथ गिरफ्तार किया गया। 09 जून, 2023 को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, वाराणसी से प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल, बनारस को गाड़ी संख्या-15120 में 11 वर्ष की एक लड़की लावारिस हालत में मिली। पूछताछ के उपरान्त लड़की को चाइल्ड लाइन,बनारस को सुपुर्द किया गया। । । 09 जून 2023 को स्टेशन अधीक्षक मऊ द्वारा यात्री से प्रसव पीड़ितमहिला यात्री होने की प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल एवं चिकित्सा दल द्वारा गाड़ी संख्या-12165 को अटेंड कर महिला यात्री को सुरक्षित प्रसव कराया गया तथा जच्चा-बच्चा को एम्बुलेंस की मदद से जिला चिकिक्सालय, मऊ भर्ती कराया गया।08 जून, 2023 को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, वाराणसी से प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल, सीवान द्वारा गाड़ी संख्या- 15904 से यात्री का छूटा एक मोबाइल बरामद किया गया। यात्री के उपस्थित होने पर मोबाइल को उसे सुपुर्द किया गया। 09 जून, 2023 को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष वाराणसी से प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल, छपरा द्वारा गाड़ी संख्या-14673 एवं 14008 से यात्री का छूटा एक-एक बैग बरामद किया गया। यात्रियों के उपस्थित होने पर बैग को उन्हें सुपुर्द किया गया। इस आशय की जानकारी अशोक कुमार जनसम्पर्क अधिकारी वाराणसी ने मीडिया को दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments