● भूजल में अर्सेनिक टॉक्सिसिटी के अध्ययन दल ने परिणामो से कराया अवगत, प्राप्त की प्रतिक्रियाएं
लखीमपुर खीरी 20 जून। भूजल संचयन, प्रबन्धन एवं गिरते भूजल स्तर को बचाने के उद्देश्य से मंगलवार को कलेक्ट्रेट में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में एक कार्यशाला आहूत हुई, जिसमें भूगर्भ जल विभाग में भारत सरकार के नेशनल हाइड्रोलाजी प्रोजेक्ट के तहत श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी द्वारा सम्पादित भूजल में अर्सेनिक टॉक्सिसिटी के अध्ययन सम्बंधित परामर्शी सेवा में किए अध्ययन पर विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने अफसरों, विशेषज्ञों की मौजूदगी में अध्ययन दल द्वारा तैयार "घाघरा बेसिन और उसके आसपास भूजल व्यवस्था में आर्सेनिक विषाक्तता के विशेष संदर्भ में भूजल, गुणवत्ता, गतिशीलता का अध्ययन" पर गहन मंथन किया। यूनिवर्सिटी के अध्ययन दल ने पीपीटी के जरिए अध्ययन के परिणामो से जनपद में सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को अवगत कराया। साथ ही उनकी प्रतिक्रियाएं प्राप्त की।
बैठक में उपायुक्त स्वत रोजगार विपिन कुमार चौधरी, जिला कृषि अधिकारी अरविंद कुमार चौधरी, भूगर्भ जल विभाग लखनऊ के हाइड्रोलॉजिस्ट विश्वजीत सिंह व सहायक भूभौतिकविद पुनीत मौर्या, केंद्रीय भूमि जल बोर्ड लखनऊ के वैज्ञानिक एस के स्वरुप तथा रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अभिषेक सक्सेना,सिंचाई एवं लघु सिंचाई सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments