पिछले साल जहा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 150 किलोग्राम वजनी मालवा नस्ल का बकरा साढ़े 5 लाख रुपये में बिका था तो वहीं इस बार महंगाई बीमार के बाद भी प्रयागराज में करीब 190 किलोग्राम वजन मालवा नस्ल का बकरा ₹400000 में बिका यूपी में प्रयागराज में सबसे महंगा बकरा बिका है.बकरों की कीमत उनके शारीरिक गठन और उपलब्धता के आधार पर तय की जा रही हैं।प्रयागराज बकरा मार्केट में भेड़ और बकरे भी 13,000 रुपये से 1.5 लाख रुपये के बीच कीमत के साथ बिक रहे हैं।मालवा नस्ल का बकरा अपने झक सफेद गुलाबी रंग और बाजार में अन्य बकरों की तुलना में बड़े पहलवान ज्यादा स्वस्थ होने के कारण 4 लाख रुपये में बिका। बड़े पहलवान नाम का बकरा बेचने वाले अशरफ ने कहा, 'मैंने बड़े पहलवान को दो साल में पालकर तैयार किया है। उसे स्वस्थ बनाने के लिए पर्याप्त चारे की व्यवस्था की।' वही इस बकरे बड़े पहलवान को प्रयागराज के इंदलपुर महेवा के रहने वाले सुफियान ने खरीदा। प्रयागराज के व्यापार मंडल के अध्यक्ष मुसाब खान का कहना है कि बड़े शौकीन आदमी है जिन्होंने यह बकरा खरीदा है और पहली बार ऐसा बकरा प्रयागराज में सामने आया है।वही मोहम्मद काशिफ का कहना था कि ऐसा बकरा बहुत कम होता है और जो अपने पैरों पर इसका वजन उठा सके बड़े पहलवान को अभी 1 साल और पाला जा सकता है और यह अपने पैरों पर वजन उठा सकते हैं.इसके अलावा बाजार में अजमेरी, तोतापारी, सेरोही, पंजाबी बीटल, सुजात और अफ्रीकी बोअर समेत कई प्रकार के बकरों की नस्लें हैं, जिनकी कीमत बहुत ज्यादा है। यहां देशी बकरा तकरीबन 8000 रुपये और विदेशी बकरी 1.5 लाख रुपये में उपलब्ध है।
गुरुवार, 29 जून 2023
बकरा मार्केट मे महंगाई की मार, प्रयागराज में बिका सबसे मंहगा बकरा

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
प्रदेश
Tags:
प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments