● रक्तदान कर बनें महादानी, बचाएं अनजान की जान
लखीमपुर खीरी 13 जून। उप्र राज्य विधिक सेवा सेवा प्राधिकरण, लखनऊ एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खीरी के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश के निर्देश पर 14 जून को विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर प्रातः 11 बजे से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दीवानी न्यायालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया किया जा रहा है। उक्त आशय की जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने दी।
उन्होंने विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर आम जनमानस को सूचित करते हुए कहा कि, जो भी व्यक्ति अपनी स्वेच्छा से रक्तदान करना चाहते हैं वह दिनांक 14 जून को दीवानी न्यायालय परिसर में आकर रक्तदान कर सकते हैं। शिविर आयोजन स्थल नई बिल्डिंग के प्रथम तल पर है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments