कौशाम्बी जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है यातायात का नियंत्रण समाप्त हो गया है तेज रफ्तार बालू लदा हुआ ट्रक रॉन्ग साइड से जाकर ट्रेलर से टकरा गया, जिसमे तीन लोगो की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई है जबकि एक व्यक्ति गंभीर घायल है,घायल को पुलिस ने एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा है जहा उसका इलाज किया जा रहा है।घटना कोखराज और सैनी थाना के बॉर्डर ननमई मोड़ की हैं जहा कानपुर की तरफ से एक तेज रफ्तार ट्रेलर ट्रक आ रहा था,तभी अचानक तेज रफ्तार रांग साइड से जा रहा बालू लदा हुआ ट्रक सामने से आ रहे ट्रेलर ट्रक से तेज आवाज के साथ टकरा गया,टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनो ट्रको के केबिन के परखच्चे उड़ गए,ट्रक और ट्रेलर में बैठे सभी लोग केबिन में फंस गए,हादसे के बाद लोगो की भीड़ जमा हो गई,लोगो की सूचना पर तीन थानो की फ़ोर्स मौके पर पहुंची और वाहनों में फसें लोगो को जेसीबी मशीन के सहारे पुलिस निकालने में जुट गई।ट्रक हादसे में ट्रक चालक शबीहुल प्रतापगढ़ निवासी,ट्रेलर चालक जीत राम सैनी और क्लीनर बबलू राजस्थान निवासी की मौके पर ही मौत हो गई,घटना की सूचना पर पहुंची हाइवे पेट्रोलिंग और पुलिस ने जेसीबी और गैस कटर की सहायता से केबिन फंसे हुए लोगो को बाहर निकाला ,मृतक के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल को एंबुलेंस से अस्पताल भेज दिया गया है हादसे के पीछे खनन विभाग की बोलेरो चर्चा में है.
गुरुवार, 22 जून 2023
Home
/
जनपद
/
तेज रफ्तार बालू लदा ट्रक रॉन्ग साइड से जाकर ट्रेलर ट्रक में भिड़ा ट्रक,ट्रेलर चालक सहित तीन की मौत
तेज रफ्तार बालू लदा ट्रक रॉन्ग साइड से जाकर ट्रेलर ट्रक में भिड़ा ट्रक,ट्रेलर चालक सहित तीन की मौत

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments