सुल्तानपुर जेल में अमेठी के दो बंदियों की मौत से हड़कंप मच गया है। डीआईजी जेल हेमंत कुटियाल,अयोध्या मंडल के डीआईजी प्रवीण कुमार,एसपी सोमेन बर्मा,डीएम जसजीत कौर भी हालत की नाजुकता को भांपते हुए पहुंच चुके हैं। वही जिला जज अभिषेक सिन्हा भी मौके पर पहुंचे हैं। अमेठी जिले के जामो थानाक्षेत्र के लोरिकपुर गांव निवासी करिया उर्फ विजय पासी (20) व मनोज रैदास (18) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। दोनो हत्या के मामले में निरुद्ध थे। सूचना पर जेल के अधिकारी बैरक में पहुंच जांच पड़ताल किया। वही इतनी बड़ी घटना के बाद जेल अधीक्षक उमेश प्रताप ने मोबाइल ऑफ कर रखा है। नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने शवों का पंचायत नामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एसडीम सदर सीपी पाठक भी मौके पर जमे हुए हैं।सूत्रो की माने तो जेल बंदियों को बैरक से बाहर निकाला गया है।बंदियों में भी काफी गुस्सा देखा जा रहा है।आईजी अयोध्या प्रवीण कुमार ने बताया कि दो कैदियों के सुसाइड की सूचना प्राप्त हुई।विधिक एक्शन हो।
गुरुवार, 22 जून 2023
सुल्तानपुर जेल में बंद दो हत्यारोपियों ने लगाई फांसी,अफसरों ने लिया जायजा

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments