● 2047 तक साकार होगा विकसित एवं सशक्त भारत का संकल्प : अजय मिश्र
लखीमपुर खीरी 01 जून। आजादी के अमृत महोत्सव पर सरकार के स्वनिधि से समृद्धि के संकल्प को साकार करने के उद्देश्य से बिलोबी मेमोरियल हाल में स्वनिधि महोत्सव का आगाज हुआ। महोत्सव का शुभारंभ केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी ने विधायक सदर योगेश वर्मा, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एडीएम संजय सिंह के साथ दीप जलाकर किया।
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी ने समाज में स्ट्रीट वेंडर की महती और बड़ी भूमिका बताई।कोरोना कालखंड में स्ट्रीट वेंडरों के आर्थिक संकट को दूर करने के लिए पीएम स्वनिधि योजना शुरू हुई, जिसके आज सकारात्मक परिणाम सबके सामने हैं। यह योजना रेहड़ी-पटरी वालों के वित्तीय समावेशन का पहला व्यापक प्रयास है। सरकार ने स्ट्रीट वेंडर की कठिनाइयों को समझा और योजनाबद्ध तरीके से न केवल उसे हल किया बल्कि स्वनिधि योजना के जरिए मदद की। ताकि वे अपने व्यवसायों को फिर से शुरू कर सकें, जो कोविड-19 महामारी के दौरान लगाए गए लॉकडाउन के कारण बुरी तरह प्रभावित हुए थे। खीरी में इस योजना से करीब 8.5 हजार लोगों को फायदा मिला है। जो आज डिजिटली लेनदेन भी कर रहे है।
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने कहा कि पीएम जनधन योजना के तहत 09 साल के भीतर 48 करोड़ से ज्यादा खोले गए। जिनमें अबतक 25 लाख करोड़ का ट्रांजैक्शन हुआ। पीएम के नेतृत्व में जन कल्याणकारी योजनाओं से समाज में सकारात्मक परिवर्तन आया है। 2047 तक विकसित एवं सशक्त भारत बनाने के संकल्प को पूरा करने के संकल्प को लेकर हम तेजी से आगे बढ़ रहे है।
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने पीएम स्वनिधि के लाभार्थियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कहा कि स्वनिधि से समृद्धि अभियान के तहत सभी लोन प्राप्त वेंडर के परिवारों को पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जनधन योजना, रजिस्ट्रेशन अण्डर बीओसीडब्ल्यू, पीएम श्रमयोगी मानधन योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड, जननी सुरक्षा योजना, पीएम मातृ वन्दना योजना से लाभान्वित कराया जा रहा है। जिले में पीएम स्वनिधि योजना के तहत 6850 लाभार्थी प्रथम, 1508 द्वितीय, 73 तृतीय चरण में लाभान्वित हुए।
कार्यक्रम के अंत में पीओ डूडा डॉ अजय कुमार सिंह ने जनप्रतिनिधियों अतिथियों एवं सभी स्वनिधि के लाभार्थियों के प्रति आभार ज्ञापित किया। प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए कार्यालय कार्मिक गरिमा सिंह, शिव कुमार रस्तोगी, नगर पालिका परिषद लखीमपुर के अमित सोनी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
केंद्रीय मंत्री ने लाभार्थियों से किया संवाद, दी सौगात, खिले चेहरे
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने लाभार्थी निसार अहमद, जगमोहन लाल को परिचय बोर्ड प्रदान किया। व्यवसाय में अधिक डिजिटल लेनदेन करने के लिए फरीद अली, अरविंद गिरी, किशोर गिरी, अब्दुल रहमान,अनिल कुमार,हिमांशु, अशर्फी लाल को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इंडियन बैंक द्वारा रेहड़ी पटरी लाभाथी विनोद कुमार, गीतूराम, रियाज अहमद, अशर्फी लाल, गुफरान को क्यू आर कोड प्रदान किए गए। इस दौरान केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने लाभार्थियों से संवाद करके सुनिधि योजना से जुड़ कर उनके जीवन में आने वाले बदलाव की जानकारी ली। संवाद के दौरान लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे।
स्वनिधि महोत्सव : केंद्रीय मंत्री ने स्टालों का किया अवलोकन
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने विधायक सदर एवं डीएम के साथ स्वनिधि महोत्सव में स्वयं सहयता समूहों के स्टॉल, लीड बैंक, श्रम, आपूर्ति, स्वास्थ्य एवं बाल विकास सहित विभिन्न विभागों ने अपने स्टाल का अवलोकन किया। योजनाओं एवं उसकी प्रगति के संबंध में जानकारी ली एवं संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। स्टालो के जरिए योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार किया। चिकित्सा विभाग ने स्वनिधि के लाभार्थियों के लिए निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप भी लगाया, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय, अंबरीश सिंह, जितेंद्र त्रिपाठी, दीपक तलवार, डीसीबी के निवर्तमान चेयरमैन विनीत मनार, सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता, बीएसए डॉ लक्ष्मी कांत पांडे, सीवीओ डॉ सोमदेव सिंह, पीओ डूडा डॉ अजय कुमार पांडेय, अग्रणी जिला प्रबंधक अजय कुमार पांडे सहित बड़ी संख्या में स्वनिधि के लाभार्थी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments