Breaking

रविवार, 11 जून 2023

मेरठ अधिवक्ता हत्याकांड, 50 CCTV पांच हजार मोबाइल नंबर से पर्दाफाश तक पहुंची पुलिस

मेरठ :: करोड़ों का मकान कब्जाने को बिल्डर और बेकरी मालिक ने ब्यूटी पार्लर संचालिका के पति से दो लाख की सुपारी तय कर अंजली की हत्या कराई। ब्यूटी पार्लर संचालिका के पति ने 50 हजार रुपये एडवांस देकर लिसाड़ी गांव और बेरीपुरा से शूटर हायर किए। साथ ही शूटरों को भरोसा दिलाया कि हत्या के बाद डेढ़ लाख रुपये और दिल्ली में नौकरी दिलाएगा। पुलिस ने दो शूटरों समेत चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें शूटर रोहित उर्फ काकुल को देर रात मुठभेड़ के बाद पैर में गोली लगी है।पुलिस लाइंस में प्रेस कांफ्रेंस कर एसपी सिटी पीयूष कुमार और सीओ शुचिता सिंह ने बताया कि ब्यूटी पार्लर संचालिका श्वेता शर्मा के पति नीरज शर्मा निवासी प्रताप विहार ब्रह्मपुरी, शालू बेकरी के मालिक यशपाल निवासी प्रेम विहार माधवपुरम और शूटर अनुज उर्फ मनिहार निवासी गांव लिसाड़ी को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से हत्या में प्रयोग की गई दो स्कूटी, एक तमंचा बरामद किया है।पूछताछ में नीरज शर्मा ने बताया कि बिल्डर सुरेश भाटी और यशपाल के साथ मकान के कब्जे के विवाद में अंजली ने उन पर डकैती और मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था। दोस्ती में विवाद होने पर अंजली ने नीरज पर भी तीन मुकदमे दर्ज कराए। तब नीरज ने अंजली के दुश्मन सुरेश भाटी और यशपाल से हाथ मिला लिया।अंजली से बदला लेने के लिए तीनों ने दो मई को हत्या की प्लानिंग की। बकौल एसपी सिटी, यशपाल और सुरेश भाटी ने अंजली की हत्या के लिए नीरज को एक-एक लाख रुपये देने का भरोसा दिलाया। सुरेश ने 50 हजार रुपये एडवांस दिए। नीरज ने लिसाड़ी गांव के अनुज और बेरीपुरा टीपीनगर के रोहित उर्फ काकुल को हत्या की सुपारी दी। गोल्डी उर्फ सागर निवासी बेरीपुरा से दस हजार में तमंचा दिलवाया और नीरज ने अपनी स्कूटी दी।स्कूटी से काकुल और अनुज हफीजाबाद मेवला में अंजली के मकान पर पहुंचे। गली की नुक्कड़ पर खड़े हो गए। अनुज स्कूटी स्टार्ट किए था। काकुल गली की नुक्कड़ से अंजली के पीछे गया। अंजली गेट का ताला खोलने लगी। तभी काकुल ने कनपटी पर तमंचा सटाकर गोली मार दी। इसके बाद नीरज के घर पर पहुंचे। पौने दो घंटे रुकने के बाद नीरज के साथ फरार हो गए थे। पुलिस ने नीरज और शूटर अनुज को दिल्ली से दबोच लिया, जबकि यशपाल को माधवपुरम से गिरफ्तार किया है।एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि देर रात बागपत रोड पर शनि मंदिर के पास पुलिस चेकिंग के दौरान काकुल की घेराबंदी की। खुद को घिरा देकर काकुल ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में काकूल को गोली लग गई। उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया है। उसके कब्जे से पुलिस ने तमंचा और बाइक बरामद की है।
अंजली की हत्या के बाद शूटर दिल्ली रोड की तरफ से भागे थे। 50 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से शूटरों का पीछा करते हुए पुलिस प्रताप विहार तक पहुंची। वहां 6:45 पर शूटर नीरज शर्मा के घर में प्रवेश कर गए। इसके बाद 8:30 बजे नीरज के साथ चले गए। तब पुलिस ने नीरज के मोबाइल नंबरों की पड़ताल की। 29 मई से नीरज ने तीन में से दो मोबाइल नंबर बंद कर दिए थे, जबकि तीसरा नंबर उसका बेटा प्रयोग कर रहा था।पुलिस ने प्रताप विहार के मोबाइल टावर का बीटीएस उठाया। पांच हजार मोबाइल नंबरों की जांच से पता चला कि जिस दिन नीरज के मोबाइल बंद हुए थे उसी दिन दो नए नंबर शुरू किए गए थे। इनसे नीरज सुरेश भाटी, यशपाल और शूटर अनुज और काकुल से बात कर रहा था। इसके बाद पुलिस ने पहले शूटर अनुज के पिता को उठाया। तब स्वजन ने अनुज की जानकारी दी, जिसे दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।
नीरज ने दोनों शूटर अनुज और काकुल को रात में ही बुलाया था। उनके स्वजन को दिल्ली में नौकरी दिलाने का झांसा दिया था। रात में दोनों शूटरों के साथ शराब पी और डीजे पर पांच बजे तक गाने बजाकर डांस किया। सुबह छह बजे शूटर नीरज के घर से घटनास्थल पर पहुंचे। हत्या कर वापस नीरज के घर लौट गए। नीरज की पत्नी ने नाश्ता बनाया। नाश्ता कर साढ़े आठ बजे नीरज के साथ दिल्ली निकल गए थे।
दरअसल, नीरज पांच दिन से अंजली की रेकी कर रहा था। हत्या से एक दिन पहले शूटरों को भी अंजली को दूध ले जाते हुए दिखाया था। नीरज ने बताया कि हत्या के लिए सुबह का समय इसलिए चुना गया था कि पुलिस उस समय गहरी नींद में होती है।प्रताप विहार में सुरेश भाटी, यशपाल और नीरज शर्मा ने पहले शराब पीते हुए दो मई को अंजली हत्याकांड की नींव रखी। 11 मई को नगर निगम चुनाव होने की वजह से हत्याकांड को एक महीने के लिए नीरज शर्मा ने टाल दिया था।दोनों नए नंबरों से नीरज यशपाल और सुरेश भाटी तथा दोनों शूटरों से बातचीत होती थी। हत्या से पहले भी नीरज ने यशपाल और सुरेश से बात की। काम तमाम करने के बाद भी काल कर दोनों को सूचना दी। तभी दोनों घर से फरार हो गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments