वाराणसी। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अन्तरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के शौचालय से16 सोने का बिस्किट बरामद हुआ है। बरामद बिस्किट का वजन 1866.100 ग्राम है। इसकी कीमत 1.125 करोड़ रुपये आंकी गई है। बाबतपुर एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार शारजाह से एयर इंडिया का विमान IX-184 बाबतपुर एयरपोर्ट पर आया था।कस्टम विभाग के अफसरों ने विमान से आए यात्रियों और उनके सामान की जांच की। और इसमें कुछ नहीं मिलने पर स्टॉफ ने शौचालय की भी छानबीन की, तो काले रंग के पॉलिथिन बैग में विदेशी सोने के16 बिस्किट मिले। कस्टम विभाग के अफसरों ने सोने के बिस्किट को जब्त कर लिया। इसके बाद सीसीटीवी के जरिए टायलेट में पॉलिथिन रखने वाले यात्री के बारे में कस्टम विभाग के अफसर जानकारी जुटा रहे है। माना जा रहा है कि शारजाह से तस्करी कर सोना वाराणसी लाने के बाद पकड़े जाने के डर से यात्री ने इसे शौचालय में छुपा दिया था। कस्टम टीम एयरपोर्ट के मुख्य टर्मिनल भवन में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर यात्री की पहचान करने में लगी हुई है।
शनिवार, 3 जून 2023
वाराणसी बाबतपुर एयरपोर्ट के शौचालय से मिले 16 सोने के बिस्किट, कीमत सवा करोड़

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments