लखीमपुर (विज्ञप्ति)। भारत विकास परिषद के संस्थापक श्रधेय डॉ सूरज प्रकाश की 103वीं जयंती के उपलक्ष्य में आज यहां भारत विकास परिषद लखीमपुर की संस्कृति शाखा के अध्यक्ष आर्येन्द्र पाल सिंह की अध्यक्षता में एक सफल आयोजन संपन्न किया गया।
स्थानीय श्री गीता मन्दिर ( उदासीन आश्रम) में कार्यक्रम की शुरुआत श्रधेय संस्थापक को श्रद्धा नमन के साथ हुई। तदुपरांत शाखा पदाधिकारियों ने परिषद श्रधेय संस्थापक डॉ सूरज प्रकाश के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर डाक्यूमेंट्री एवं प्रकाश डाला। इस दौरान एक गोष्ठी भी संपन्न की गई। गोष्ठी में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा हुई। इस बीच शाखा की प्रतिभा पुष्पांजलि सिंह एवं श्याम जी शेखर की सुरमई प्रस्तुतियों से उपस्थित जनों को मंत्रमुग्ध कर दिया, दोनों प्रतिभाओं की क्रमवार प्रस्तुति के बाद समूचा कार्यक्रम स्थल करतल ध्वनि से गुंजायमान हो गया।
शाखा अध्यक्ष श्री आर्येन्द्र सिंह ने पत्रकारिता से जुड़े समाजसेवी अनिल कुमार श्रीवास्तव ( दैनिक जनजागरण न्यूज, डिजिटल) को संस्थापक सदस्य (मानद) से विभूषित करते हुए संस्कृति शाखा के मीडिया प्रभारी का दायित्व सौंपा, जिसका सभी सदस्यों ने स्वागत किया।
इस अवसर पर परिषद के वरिष्ठ सदस्य एवं पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष कृष्ण मोहन मेहरोत्रा, शाखा समन्वयक अनुज शुक्ला, शाखा सचिव शुक्ला रुपाली कुमार, निधि गोयल, नीलम गुप्ता, मोनी पाण्डेय, दुर्गेश गुप्ता, एवं अनिल पाण्डेय आदि की सक्रिय सहभागिता रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments