Breaking

मंगलवार, 13 जून 2023

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भारतीय योग संस्थान(पंजी0) आयोजित करेगा भव्य सामूहिक योग साधना कार्यक्रम

   लखीमपुर। भारतीय योग संस्थान की  जनपद लखीमपुर इकाई द्वारा  दिनांक 21जून 2023 दिन बुधवार  समय 6 बजे से प्रात:  श्री गुरुनानक इंटर कॉलेज लखीमपुर के प्रांगण में भव्य सामूहिक योग साधना कार्यक्रम मनाए जाने का निर्णय आज बैठक में लिया गया। योग साधना कार्यक्रम भव्यता के साथ मनाए जाने की तैयारी बैठक का आयोजन सेवक सिंह अजमानी की संरक्षकता , नरेश चंद्र वर्मा प्रांतीय प्रधान व कामता प्रसाद  मार्गदर्शक की गरिमामई उपस्थिति में रमेश कुमार वर्मा  जिला प्रधान की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।।
       बैठक में विशेषकर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में अधिकाघिक संख्या में उपस्थित पर जोर देते हुए जिला प्रधान ने सभी से आहवान किया कि अंतरराष्ट्रीय महत्व के कार्यक्रम में सभी पदाधिकारीगण ,केंद्र प्रमुख व साधक/साधिकाएं इसका अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर अपने परिवार,रिश्तेदारों व इष्ट मित्रों सहित प्रतिभाग करना सुनिश्चित करे तभी कार्यक्रम सफल होगा । इसी क्रम में दिनांक 19=6=23 को सुबह 5:30बजे गुरुनानक इंटर कालेज से प्रभातफेरी  निकालने का निर्णय लिया गया ।
          योग संस्थान मुख्यालय से निर्धारित कार्यक्रम यथा आसन,प्राणायाम, ध्यान ,प्रार्थना व अन्य विंदुओ पर गहन रूप से नरेश चंद्र वर्मा ने चर्चा की व शिवराम वर्मा जिला मंत्री ने इसकी पूर्ण रूपरेखा तैयार की ।। बैठक में श्री सेवक सिंह अजमानी , कामता प्रसाद त्रिपाठी ,  अर्चना श्रीवास्तव जिला प्रधान महिला  , किरन अग्रवाल जिला मंत्री महिला व  विनोद कुमार चोपड़ा सदस्य कार्यकारिणी ने  कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपने अपने विचार रखे ।
      कार्यक्रम अनुशासित, विधिवत रूप से संपन्न हो के साथ अन्य प्रमुख बिंदुओ पर सामूहिक विचार विमर्श किया गया एवम् समुचित निर्णय लिए गए ।।
    आज की इस बैठक में  शशिकांत श्रीवास्तव को सह मीडिया प्रभारी का दायित्व जिला कार्यकारिणी द्वारा सौंपा गया ।  अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के भलीभांति सफलता हेतु  कार्यक्रम का संयोजक अनिल कुमार वर्मा क्षेत्रीय प्रधान को  बनाया गया। 
     कार्यक्रम का सफल संचालन शिवराम वर्मा जिला मंत्री द्वारा किया गया। आज की बैठक में प्रेमपाल वर्मा ,कमल किशोर बरनवाल  क्षेत्रीय प्रधान  के साथ साथ बहुसंख्या में अधिकारियों ,केंद्रप्रमुख क्षेत्रीय अधिकारियों व अन्य कई साधक/साधिकाओं सहित काफी लोगो ने प्रतिभाग किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments