Breaking

मंगलवार, 9 मई 2023

निलंबित IAS पर अपने ठेकेदार दामाद अजीत पाल सिंह के साथ बिना कोई वर्क ऑर्डर दिखाए 105 करोड़ रुपये का गबन करने का इल्जाम है।

निलंबित IAS पर अपने ठेकेदार दामाद अजीत पाल सिंह के साथ बिना कोई वर्क ऑर्डर दिखाए 105 करोड़ रुपये का गबन करने का इल्जाम है।

गुवाहाटी सम विजिलेंस टीम और कोतवाली थाना पुलिस ने जयपुर रोड स्थित होटल क्रॉस लैन से सेवाली देवी शर्मा, अजीत पाल सिंह और राहुल आमीन को गिरफ्तार अरेस्ट किया। सेवाली देवी की नौकरानी को भी हिरासत में लिया गया है। ये आरोपी असम से भागकर राजस्थान में फरारी काट रहे थे।टीम ने अजमेर की कोतवाली थाना पुलिस की मदद से सेवाली देवी शर्मा सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। इन्हें सीजीएम कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।असम विजिलेंस की स्पेशल टीम इंस्पेक्टर प्रीतम सेकिया के नेतृत्व में टीम अजमेर पहुंची थी। टीम आरोपियों को लेकर असम रवाना हो गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments