सोसाइटी रजिस्ट्रेशन के पश्चात प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों की आनलाइन बैठक में प्रदेश के कई जिलों से सम्पूर्ण कार्यकारिणी को लिखित एवं मौखिक हार्दिक आभार जताते हुए कार्यरत सभी कर्मचारियों/सदस्यों के हितों के लिए सम्बंधित विभाग एवं राज्य सरकार से सामंजस्य स्थापित कर सहयोग की अपेक्षा रखते हुए कार्य को गति प्रदान करने तथा इसका लाभ गरीबों वंचितों व पिछडे युवाओं तक पहुंचाने के लिए शिक्षा,स्वास्थ्य,समाज कल्याण, मैनेजमेंट, पर्यावरण संरक्षण,संस्कृति कलां आदि विभिन्न क्षेत्रों में युवाओं को शिक्षित एवं प्रशिक्षित करना एवं इस हेतु ऐसे कार्यक्रमों को गति देने का संकल्प लिया गया प्रदेश अध्यक्ष वैभव मिश्र द्वारा शिक्षा विभाग में इसकी उपयोगिता पर विशेष बल देते हुए समस्त सम्मानित सम्पांदक समाचार/मीडिया प्रभारियों से एसोसिएशन की भविष्य की गतिविधियों में सहयोग की अपेक्षा करते हुए हार्दिक आभार ज्ञापित किया गया। प्रदेश कार्य कारिणी के पदाधिकारियों ने इस बैठक में सहभागिता की तथा उत्तर प्रदेश के कई आउट सोर्सिंग वर्कर्स सदस्यों ने भाग लिया सभी बंधुओं को हार्दिक आभार एवं शुभकामनाएं।
● प्रदेश कार्यकारिणी
एसोसिएशन की प्रदेश कार्यकारिणी में संरक्षक के रूप में अजय कुमार शुक्ल (Ex. Chairman/Member Bar Council of Uttar Pradesh), अध्यक्ष- वैभव मिश्रा(लखीमपुर खीरी), वरिष्ठ उपाध्यक्ष आर्यन गौड़ (कासगंज), उपाध्यक्ष रिज़वाना (महोबा), उपाध्यक्ष आलोक शर्मा (गोरखपुर), मंत्री देवांश प्रताप सिंह(बिजनौर), कोषाध्यक्ष आशीष अवस्थी (लखीमपुर खीरी), सदस्य अम्बरीश श्रीवास्तव(सिद्धार्थनगर), सदस्य सोनू विश्वकर्मा(देवरिया), सदस्य सुनील यादव(बुलन्दशहर, सदस्य दिनेश साहू (लखीमपुर खीरी), सदस्य राहुल त्रिपाठी (अयोध्या), सदस्य कपिल शर्मा (अलीगढ़) नियुक्त किये गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments