प्रयागराज : नगर निगम प्रयागराज में मेयर और 100 पार्षदों ने आज अपने पद की शपथ ली । शहर के केपी ग्राउंड में इसके लिए एक समारोह का आयोजन किया गया । यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रचलन से हुआ । समारोह में मेयर गणेश केसरवानी को पूर्व मेयर अभिलाषा गुप्ता ने गदा भेंट की। आयोजन में करीब तीन हजार से अधिक लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने सभी नए चुनकर आए पार्षदों और शहर के प्रथम नागरिक मेयर को बधाई दी। शपथ लेने वाले पार्षदों में सबसे ज्यादा पार्षद भाजपा के ही हैं। जिनकी संख्या 56 है । निर्दल पार्षदों की संख्या 19 है, जबकि सपा के 16 पार्षद ने भी शपथ ली। कांग्रेस पार्टी के 4, एमआईएम, बसपा व निर्बल शोषित हमारा आम दल के 2-2 पार्षद चुनाव जीतकर आए थे। उन्होंने ने भी शपथ ली। शपथ ग्रहण के बाद नव निर्वाचित मेयर गणेश केशरवानी ने संकल्प लिया है
शनिवार, 27 मई 2023
हर दिन एक मोहल्ले में लगेगी स्वच्छता की पाठशाला : मेयर प्रयागराज

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments