Breaking

शुक्रवार, 26 मई 2023

डीएम खीरी ने किया बेस्ट स्कूल ऑफ द वीक की वार्षिक ई-पत्रिका का विमोचन

एक वर्ष में 30 परिषदीय विद्यालयों का मिला "बेस्ट स्कूल ऑफ द वीक" का खिताब

लखीमपुर खीरी 26 मई। बेसिक शिक्षा विभाग के अभिनव नवाचार के तहत "बेस्ट स्कूल ऑफ द वीक" मुहिम के एक वर्ष पूर्ण होने पर शुक्रवार की शाम कलेक्ट्रेट सभागार में वार्षिक ई-पत्रिका का डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने सीडीओ अनिल कुमार सिंह, बीएसए डॉ. लक्ष्मीकांत पाण्डेय की मौजूदगी में विमोचन कर लॉन्चिंग की।

"बेस्ट स्कूल ऑफ द वीक" नवाचार कार्यक्रम के एक वर्ष पूर्ण होने पर गतवर्ष में चयनित 30 विद्यालयों को पत्रिका में स्थान मिला है। यह अभिनव कार्यक्रम डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व, मार्गदर्शन एवं निर्देशन में चलाया जा रहा है। इसके तहत जनपद के श्रेष्ठ परिषदीय विद्यालयों को बेस्ट स्कूल ऑफ ऑफ द वीक सम्मान दिया जाता है। इस कार्यक्रम के द्वारा परिषदीय विद्यालयों के शैक्षिक और भौतिक परिवेश में क्रांतिकारी परिवर्तन आया है। इस नवाचार की उप्र शासन ने भी सराहना की है। इससे जनपद के विद्यालयों में एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा बढ़ी है और विद्यालयों में स्मार्ट क्लासेज कायाकल्प, खेलकूद, शैक्षिक गतिविधियों, निपुण भारत योजना के तहत कार्यक्रम को शिक्षक उत्साहित होकर कर रहे हैं। विद्यालयों की गुणवत्ता में काफी इजाफा हुआ है। पत्रिका का कुशल संपादन एआरपी रमियाबेहड़ आशीष प्रताप श्रीवास्तव ने किया है।

बेस्ट स्कूल ऑफ द वीक सम्मान प्राप्त विद्यालय : बेहजम विकास क्षेत्र से प्राथमिक विद्यालय रतसिया, पीएस बसारा, पीएस खरगपुर बिलारिया, पीएस मिर्जापुर, पीएस खेरवा, यूपीएस भूलनपुर, पसगवां विकास क्षेत्र से यूपीएस लिधियाई, यूपीएस  कन्या पसगवां, बांकेगंज विकास क्षेत्र से पीएस ग्रांट नंबर 3 कुकरा, पीएस रामपुर फुलैया, पीएस उजागरपुर, यूपीएस असौवा, यूपीएस हरिहरपुर, पलिया विकास क्षेत्र से संविलियन विद्यालय संपूर्णानगर, यूपीएस  गदनिया, निघासन विकास क्षेत्र से पीएस रानीगंज, संविलियन विद्यालय मटैहिया बैलहा, रमियाबेहड़ विकास क्षेत्र से संविलियन विद्यालय यूपीएस पचासा और संविलियन विद्यालय दूलही, बिजुआ विकास क्षेत्र से पीएस रेवतीपुरवा, पीएस भानपुर द्वितीय, कुंभी विकास क्षेत्र से पीएस सिंगरहार, पीएस धुरहा, लखीमपुर विकास क्षेत्र से पीएस राजापुर, नकहा विकास क्षेत्र से यूपीएस जगसड़, यूपीएस कटकुसमा, यूपीएस रवही मुबारकपुर, धौरहरा विकास क्षेत्र से संविलियन विद्यालय महादेव और ईसानगर ब्लॉक से संविलियन विद्यालय नारीबेहड़, मोहम्मदी ब्लॉक से कैमरहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments