● जिला, तहसील, ब्लाक एवं ग्राम स्तर पर चलेगा जागरूकता अभियान, बनी रणनीति
● डीएम ने ली बैठक, तंबाकू नियंत्रण अभियान की जानी कार्ययोजना, दिए निर्देश
लखीमपुर खीरी 26 मई। राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक ली। बैठक का संचालन सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने किया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने कहा कि इस वर्ष 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस "वी नीड फूड नॉट टोबैको" थीम पर मनाया जाएगा। उन्होंने संबंधित को विश्व तंबाकू निषेध दिवस की प्रस्तावित गतिविधियों के आयोजन के लिए जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विशेष अभियान चलाकर कोटपा अधिनियम की धारा-4, 6, 7 का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। जिला, तहसील, ब्लाक एवं ग्राम स्तर पर जागरूकता अभियान के क्रियान्वयन के संबंध में जरूरी निर्देश दिए। डीआईओएस एवं बीएसए को निर्देश दिए कि ज़िले के समस्त शिक्षण संस्थानों को तंबाकू मुक्त घोषित करते हुए उनकी सतत मॉनिटरिंग की जाएगी। डीएम ने निर्देश दिए कि 31 मई को सभी शैक्षिक संस्थानों, दफ्तरों एवं चिकित्सालय में तंबाकू निषेध की शपथ दिलवाई जाए।
सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने बताया कि तंबाकू विक्रेता द्वारा 18 वर्ष से कम उम्र के व्यक्तियों को तम्बाकू बेचना दंडनीय अपराध है। विद्यालय के 100 गज के दायरे में किसी भी प्रकार की तंबाकू, तंबाकू उत्पाद बेचना अपराध है। आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सहयोग से तम्बाकू उपयोग के दुष्प्रभाव के संबंध में ग्राम स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाएगा। ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति की बैठक में तम्बाकू उपयोग से होने वाली हानियां (ओरल कैंसर, फेफड़ों का कैंसर, स्ट्रोक, इनफर्टिलिटी, नपुंसकता, दिल का दौरा) के संबंध में प्रचार प्रसार के माध्यम से जानकारी दी जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, सीओ सिटी संदीप सिंह, बीएसए डॉ लक्ष्मी कांत पांडे, डीआईओएस डॉक्टर महेंद्र प्रताप सिंह, सभी खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments