प्रयागराज । निरंजन रेल ब्रिज के नीचे से होकर गुजरने वाली सड़क नौ मई से सौ दिन के लिए बंद की जाएगी। इस पुल पर एक और रेल ट्रैक बिछाने के लिए रेलवे की ओर से यहां सौ दिन का ब्लॉक लिया जा रहा है। जिला प्रशासन ने इसकी मंजूरी शनिवार को दे दी है। पुराने शहर को सिविल लाइंस से जोड़ने वाले इस रास्ते को बंद किए जाने से हजारों की आबादी का जाम से प्रभावित होना तय है।उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल का रेल ब्रिज संख्या 38 को निरंजन रेल अंडर ब्रिज के नाम से जाना जाता है। मौजूदा समय ब्रिज के ऊपर से पांच रेल लाइन है। एक और रेल ट्रैक बिछाने के बाद इसकी संख्या कुल छह हो जाएगी। दरअसल झूंसी से प्रयागराज जंक्शन तक रेल ट्रैक दोहरीकरण की वजह से ही निरंजन पुल पर एक और रेल ट्रैक बिछाया जाना है। इसको लेकर पिलर का निर्माण व आरसीसी के गर्डर लगाए जाएंगे। इस अवधि में अलग-अलग दिन कुछ घंटे के लिए ट्रेनों का भी आवागमन रोका जाएगा।ब्लॉक अवधि में कुछ ट्रेनें वाया ईस्टर्न डेडीकेेटेड फ्रेट कॉरिडोर के रास्ते भी चलाई जा सकती हैं। ऐसे में इन ट्रेनों का ठहराव रेलवे प्रयागराज छिवकी रेलवे स्टेशन पर करेगा। पुल पर काम शुरू करने के लिए रविवार सुबह रेलवे के साथ जिला प्रशासन, नगर निगम, पीडीए, विद्युत विभाग, बीएसएनएल, जलकल विभाग के अफसर साइट का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद ही तय होगा कि रास्ता कब से बंद किया पुल का काम शुरू होने से छात्र-छात्राओं व आम लोगों को खुसरोबाग रेल ओवर ब्रिज, रामबाग ओवर ब्रिज या सीएमपी रेल अंडर ब्रिज वाले रास्ते से ही पुराने शहर से सिविल लाइंस और उसके आसपास के इलाकों में जाना पड़ेगा। ऐसे में इन मार्गों में भी लोगों को जाम की समस्या झेलनी पड़ सकती है। निरंजन रेल ब्रिज पर आरसीसी के गर्डर लगाने के लिए वर्ष 2016 में भी ब्लॉक लिया गया था।आज तमाम विभागों के अफसर साइट का निरीक्षण करेंगे। उसके बाद ही कार्य की तिथि निर्धारित होगी। तमाम विभागों की एनओसी के बाद जिला प्रशासन ने यहां कार्य करने की मंजूरी दे दी है।
सोमवार, 8 मई 2023
Home
/
जनपद
/
नौ मई से सौ दिन के लिए बंद होगा निरंजन पुल के नीचे का रास्ता, जिला प्रशासन प्रयागराज ने दी मंजूरी
नौ मई से सौ दिन के लिए बंद होगा निरंजन पुल के नीचे का रास्ता, जिला प्रशासन प्रयागराज ने दी मंजूरी

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments