Breaking

सोमवार, 8 मई 2023

महिलाओं के सम्मान में देश के युवा मैदान में, के नारे साथ निकाला महिला पहलवानो के समर्थन में कैंडल मार्च

प्रयागराज  इलाहाबाद के सामाजिक कार्यकर्ताओं व प्रबुद्धजनों द्वारा महिला पहलवानो के समर्थन में कैंडल मार्च का आयोजन किया गया।WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी के लिए युवाओ ने आवाज उठाई व उन्होंने यह भी कहा कि जिस देश मे नारी की पूजा होती उस देश मे राष्ट्र का गौरव बढाने वाले खिलाड़ियों का शोषण नही हम कतई नही सहेंगे।
25 दिनों से जंतर मंतर पर आन्दोनरत पहलवानो ने देशवासियों से समर्थन में कैंडल मार्च की अपील की जिसके बाद प्रयागराज के युवाओं ने उनके सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया।उक्त कार्यक्रम में आजाद साहिल अम्बेडकर, रोशन टाइगर,  अनुराधा आंबेडकर, राहुल सरोज, राहुल देव आजाद, आजाद सुशील साहब, अभिषेक सिंह राहुल ,रवि बौद्ध, सोमू हेला सारांश, सूरज, आशीष, 
विशाल गौतम, आदित्य सोनकर, सचिन सोनकर, प्रदुम प्रजापति, संजय पटेल, नितेश सिंह, लवलेश पटेल, पंकज कुमार व अन्य लोग उपस्थित रहे।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments