Breaking

मंगलवार, 9 मई 2023

बांकेगंज / सीएमओ खीरी के नेतृत्व में जिला स्तरीय टीम ने किया सीएचसी बांकेगंज का निरीक्षण

लखीमपुर खीरी। चल रही स्वास्थ्य सेवाएं और स्वास्थ्य योजना को और अधिक गति देने के उद्देश्य से सीएमओ डॉ. संतोष कुमार गुप्ता, एसीएमओ डॉ. अश्वनी कुमार, एसीएमओ डॉ. बीसी पंत ने टीम के साथ सीएचसी बांकेगंज का निरीक्षण किया। एस्पिरेशन ब्लॉक होने के कारण यहां चल रही स्वास्थ्य को और अधिक गति देने व व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के उद्देश्य से यह भ्रमण किया गया है। इस दौरान वहां पर एएनएम और आशाओं के साथ एक मीटिंग भी की गई।

एसीएमओ डॉ अश्वनी कुमार ने बताया कि एक्सप्रेशन ब्लॉक बांकेगंज में स्वास्थ्य सेवाओं और स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा के उद्देश्य से सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता के नेतृत्व में जिला स्तरीय टीम ने सीएचसी बांकेगंज का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ एसीएमओ डॉ बीसी पंत, डॉ. रवि प्रकाश गुप्ता, पाथ संस्था से अमरेश, आयुष्मान योजना से डॉ. अक्षत, डीपीएम अनिल यादव मौजूद थे। टीम द्वारा स्वास्थ्य योजनाओं के गैप को दूर करने के उद्देश्य से एएनएम और आशाओं की मीटिंग की गई। जिसमें ब्लाक के बीपीएम, बीसीपीएम व बैम भी शामिल हुए। इस दौरान आरसीएच के अंतर्गत मैटरनल हेल्थ, वैक्सीनेशन, मातृ एवं शिशु सुरक्षा सहित सीएचसी व डिलीवरी पॉइंट्स पर डिलीवरी बढ़ाए जाने सहित आयुष्मान गोल्डन कार्ड योजना आदि की समीक्षा की गई। इस दौरान आयुष्मान गोल्डन कार्ड के लाभार्थियों के कार्ड जल्द से जल्द बनाने के निर्देश भी दिए गए। आशा भुगतान और मातृ एवं शिशु देखभाल को लेकर शासन द्वारा दिए जा रहे लाभ को लाभार्थी के खाते में यथाशीघ्र पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments