लखीमपुर खीरी। जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर महामारी स्वच्छता दिवस मनाया गया। इस दौरान किशोरियों और महिलाओं को महामारी के दौरान होने वाली समस्याएं और उनके समाधान के विषय में प्रशिक्षित परामर्शदाता द्वारा सलाह दी गई।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉ बीसी पंत ने बताया कि महामारी स्वच्छता दिवस 28 मई को जनपद में मनाया गया। जिला महिला अस्पताल सहित जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान महामारी के दौरान स्वच्छता रखने और कपड़े की जगह पैड का इस्तेमाल करने को लेकर किशोरियों और महिलाओं को जागरूक किया गया। साथ ही यह भी बताया गया कि महामारी के दौरान स्वच्छता ना रखने से खुजली, लिकोरिया, पेल्विक इन्फ्लेमेटरी डिजीज व अन्य बीमारियां हो सकती हैं। साथ ही इस दौरान खानपान पर भी विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता होती है। उन्होंने बताया कि केजीबीवी बेहजम खीरी, गुरुनानक इंटर कॉलेज गोला में डॉ. रजिया व काउंसलर आरबीएसके, आरकेएसके टीम सहित कस्तूरबा गांधी विद्यालय फैमिली हेल्थ काउंसलर शालनी द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर किशोरियों और महिलाओं को महामारी स्वच्छता दिवस पर जागरूक किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments