लखीमपुर खीरी। रात के समय डिलीवरी प्वाइंट बंद होने और प्रसूता महिला को हुई समस्या को लेकर ट्विटर हैंडल पर हुई शिकायत की गई जिसका उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने संज्ञान लेते हुए सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता को कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। आदेश के क्रम में मामले में दो सदस्य जांच टीम का गठन किया गया है जो चार कार्य दिवसों में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
सीएमओ डॉक्टर संतोष गुप्ता ने बताया कि टि्वटर हैंडल पर डिलीवरी प्वाइंट बंद होने और प्रसूता को ही समस्या को लेकर एक शिकायत की गई थी। जिसका उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा संज्ञान लिया गया है और उनके द्वारा इस मामले में कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। मिली शिकायत के अनुसार थाना खीरी क्षेत्र ग्राम मछदेई निवासी आरती पत्नी कौशल को 102 एंबुलेंस सेवा से प्रसव के लिए पीएचसी ओयल लाया गया था जो कि डिलीवरी प्वाइंट भी है, परंतु यह 8 अप्रैल की रात्रि बंद था। इस कारण प्रसूता का प्रसव वहां नहीं हो सका और उसे एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेहजम भेजना पड़ा। टि्वटर हैंडल पर हुई इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उनके द्वारा सीएमओ खीरी को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए गए। जिसके बाद उनके द्वारा दो सदस्य जांच टीम का गठन कर दिया गया है जो 4 दिवसों में जांच कर अपनी रिपोर्ट सीएमओ को सौंपेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments