लखीमपुर खीरी 18 अप्रैल। नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराए जाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने एडीएम संजय कुमार सिंह के साथ मंगलवार को कलेक्ट्रेट में नगर पालिका परिषद लखीमपुर के अध्यक्ष, सदस्य पद के लिए दाखिल नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा प्रक्रिया जायजा लिया एवं संबंधित को जरूरी निर्देश दिए।
डीएम ने कलेक्ट्रेट में नगर पालिका परिषद लखीमपुर के लिए अध्यक्ष एवं सदस्य पद पर चल रही संवीक्षा प्रक्रिया का जायजा लिया, संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि मा. राज्य निर्वाचन आयोग के जारी दिशा निर्देशों का शत-शत अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।
डीएम ने तैनात पुलिस कर्मियों से वार्ता कर उन्हें पूरी मुस्तैदी के साथ दायित्वों का निर्वहन करने की हिदायत दी। बताते चले कि चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी मुस्तैदी बरत रही है। निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्रद्धा सिंह, विधेश, धीरेंद्र सिंह मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments