लखीमपुर खीरी। कोविड के देश और राज्य में अचानक तेजी से बड़े मामलों को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिलों के लिए नई गाइडलाइन जारी की गई है और इसके अनुपालन के आदेश दिए गए हैं। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का एक राज्य स्तरीय प्रशिक्षण 10 अप्रैल को किया जाएगा और 11 और 12 अप्रैल को मॉकड्रिल की जाएगी। वहीं शासन द्वारा निर्देशों के क्रम समस्त तैयारियां पूर्ण की जा रहीं हैं। यह जानकारी सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता ने दी।
साथ ही उन्होंने बताया कि राज्य स्तर से निर्देश प्राप्त हुए हैं कि विगत कुछ दिनों में कोविड रोगियों की संख्या में तीव्र वृद्धि सूचित हुई है, जिसको देखते हुए आवश्यक है कि इस महामारी के प्रबंधन हेतु सभी आवश्यक तैयारियां समयबद्ध रूप से पूर्ण की जायें, ताकि आवश्यकता पड़ने पर जन सामान्य को सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाए उपलब्ध कराई जा सकें। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा समस्त तैयारियां पूरी की जा रहीं हैं। वहीं उन्होंने यह भी अपील की कि कोविड प्रोटोकॉल का सभी पालन करें। खांसी, जुखाम, बुखार जैसे लक्षण दिखने पर तत्काल ही अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड की जांच कराएं। किसी को भी डरने की आवश्यकता नहीं है अपने हाथों को लगातार धोते रहें, साथ ही सैनिटाइजर और मास्क का उपयोग करें। जिससे इस महामारी से बचा जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments