Breaking

रविवार, 9 अप्रैल 2023

अब अवैध अस्पतालों, क्लीनिकों सहित भवन स्वामियों पर भी होगी कारवाई- सीएमओ खीरी

लखीमपुर खीरी। जिले भर में अलग-अलग स्थानों पर अवैध अस्पतालों और क्लीनिकों के संचालन की शिकायत मिल रही है। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग बड़ी कार्रवाई करने जा रहा है। सीएमओ द्वारा कारवाई के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।

सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता ने बताया कि जिले में जो भी अवैध अस्पताल और क्लीनिक संचालित हैं उन्हें लेकर स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई को तैयार है। साथ ही उन्होंने यह भी अपील कि अवैध अस्पताल और क्लिनिक संचालक स्वयं ही इसे बंद कर दें, अन्यथा उन पर विभागीय और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि जिन भवनों में कोई भी अस्पताल या क्लीनिक चल रहा है। उनके भवन स्वामी अपने किराएदार क्लीनिक, नर्सिंग होम, हॉस्पिटल संचालक से इस बात की पुष्टि कर लें कि उनके द्वारा क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन कराया गया है या नहीं? अगर कराया गया है तो उसकी छाया प्रति अवश्य लें और उसके बाद ही अपने भवन में क्लीनिक, नर्सिंग होम या हॉस्पिटल को संचालित होने दें। अगर किसी भी भवन में अवैध अस्पताल या अवैध क्लीनिक संचालित मिलता है तो टीम द्वारा अस्पताल और संचालक सहित भवन स्वामियों पर भी कारवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments