Breaking

मंगलवार, 18 अप्रैल 2023

जेसीआई लखीमपुर का तीन दिवसीय इम्पावरिंग यूथ प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

लखीमपुर। प्रसिद्ध व्यक्तित्व विकास संस्था जेसीआई लखीमपुर खीरी (जेसीज) द्वारा लखनऊ पब्लिक स्कूल में  तीन दिवसीय 'इंपावरिंग यूथ' प्रशिक्षण श्रृंखला के प्रथम दिवस 'लक्ष्य निर्धारण' विषयक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
जेसी सौरभ गुप्त की अध्यक्षता, सचिव कुमार उत्कर्ष के संचालन, जेसी ऋतिक साहू एवम् जेसी मुदिता अग्निहोत्री के निर्देशन, जेसी राहुल माथुर के व्यवस्थापन में मुख्य प्रशिक्षक जेएफपी राम मोहन गुप्त एवं जेएफपी  मीता गर्ग द्वारा लक्ष्य क्या और क्यों, लक्ष्य निर्धारण से जीवन में लाभ, लक्ष्य के प्रकार, इसके निर्धारण और प्राप्ति के लिए किए जाने वाली प्रक्रिया आदि विषयों पर रुचिकर व प्रायोगिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिनमें प्रतिभागियों द्वारा बढ़ चढ़ कर सहभागिता की गई।

●प्रशिक्षण देते मुख्य प्रशिक्षक जेएफपी राम मोहन गुप्त 

इस दौरान लखनऊ पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य विजय सचदेवा ने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की आवश्यकता और जेसी संस्था के प्रयासों व सहयोग की सराहना की, विद्यालय के काउंसलर अनुराग मिश्रा ने भी इस प्रकार की प्रशिक्षण श्रृंखला में सभी से सक्रिय सहभागिता करने तथा जीवन में इनके उपयोगी महत्व को सराहा।
इस अवसर पर जेसीआई लखीमपुर खीरी परिवार से जेसी कुशाग्र अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, नेहा मेहरोत्रा पुरी, नैना मेहरोत्रा व विराज आदि उपस्थित रहे। लक्ष्य निर्धारण प्रशिक्षण कार्यक्रम में यूं तो सभी बच्चों की सहभागिता रही परन्तु अग्रिम मिश्रा, मिष्टी तोलानी, नयीम, भविका अग्रवाल, प्रगति सचदेवा आदि का सक्रिय प्रतिभागन और जुड़ाव रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments