Breaking

मंगलवार, 18 अप्रैल 2023

दिल्ली विधानसभा में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ ज्योतिष महाकुंभ 2023

दिल्ली विधानसभा में ज्योतिष महासंघ  द्वारा ज्योतिष महाकुंभ -- 2023 का आयोजन किया गया। 
● कार्यक्रम में दिल्ली के अलावा देश और विदेश के बड़े ज्योतिषों ने लिया हिस्सा।
कार्यक्रम में भारत एक्सप्रेस चैनल के चैयरमैन और समूह प्रबंधक उपेंद्र रॉय को सम्मानित भी किया गया। 


दिल्ली। दिल्ली विधानसभा मे ज्योतिष महासंघ द्वारा ज्योतिष महाकुंभ - 2023 का आयोजन किया गया।  इस महाकुंभ में दिल्ली के अलावा देश विदेश के जाने-माने ज्योतिषाचार्य, टैरो रीडर, हस्त विशेषज्ञ आदि ने भाग लिया। 
इस कार्यक्रम में सभी ज्योतिषों ने अपने अपने अनुभवों को सांझा किया। उन्होंने कहा की जीवन में भाग्य और कर्म दोनों ही महत्वपूर्ण है।  जीवन में  ज्योतिष विज्ञान की बड़ी अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि ज्योतिष विज्ञान के माध्यम से हम जिंदगी में आने वाली समस्याओं के निदान और निराकरण के बारे में जान सकते हैं एक अनुभवी ज्योतिषी अपने ज्योतिष विज्ञान से आपको भविष्य में होने वाली घटनाओं की संभावित जानकारी दे सकता है और उसका उपाय भी वह बता सकता है। ज्योतिष ने कहा कि ज्योतिष आपको पहले से ही आपके भविष्य में आने वाली समस्याओं, घटनाओं के बारे में मार्गदर्शक के रुप में बता सकता है। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा की अपने भविष्य को जानने की इच्छा सभी के मन में रहती है और इसे जानने का एक मात्र साधन ज्योतिषशास्त्र है। ज्योतिषशास्त्र के कई भाग हैं जिनमें वैदिक ज्योतिष को सबसे प्राचीन माना जाता है।
 विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यक्रम के आयोजक डॉ मनोज नैय्यर के साथ साथ दिनेश गुरु  , इंदौर, हिना ओझा, मुम्बई, डॉ अमित मित्रा, दिल्ली,डॉ भावना कपूर, नीलेश शह, दामोदर बंसल, पूजा चांदन, पिंकी पंजाबी, आचार्य अनुपमा, कोमल नय्यर , किशोर, आचार्य अजय, अनंत जैन, बलबीर सिंह, आरती नंदा, डॉ रजनी कांत श्रीवास्तव ज्योतिषाचार्य, केवला नंद पाठक, डा आशा रस्तोगी व निकिता जैन, पाठक, वान्या आर्य , श्रेष्ठी महाना, जी पी पी राणा , शैफाली गर्ग, वाही राखी,अनु गुप्ता, को प्रतीक चिह्न से सम्मानित किया। सभी ज्योतिषाचार्यों ने सफल आयोजन के लिए डॉ.आचार्य मनोज नय्यर को धन्यवाद ज्ञापित किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments