Breaking

शनिवार, 22 अप्रैल 2023

लखीमपुर में साइकिल रैली निकाल कर चिकित्सकों ने लिया पृथ्वी संरक्षण का संकल्प

लखीमपुर खीरी। अर्थ डे के अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोशिएशन, इंडियन डेंटल एसोशिएशन, पीएमपीडब्लूए से सम्बद्ध लगभग 50 डाक्टरों ने प्रातः 6 बजे साइकिल रैली निकाली। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ जीसी मिश्र ने सौजन्या चौराहा पर रैली को झंडी दिखा कर रवाना किया। इस अवसर पर आईएमए के प्रेसिडेंट डॉ एएस सलूजा व सचिव डॉ पवन गर्ग ने कहा कि पृथ्वी का संरक्षण हम सब का नैतिक कर्तव्य है।अंधाधुंध वृक्षों के कटने, खनन से परहेज करना चाहिए। साइकिल रैली सौजन्या चौराहा ,इमली चौराहा, मेला रोड, उदयपुर रोड, मेनरोड गयी।
 इस मौके पर  डॉ केके मिश्र, डॉ विजय टंडन,डॉ अरविंद मिश्र, डॉ आरसी पांडे,डॉ संजय मल्होत्रा, डॉ रोचक टंडन, डॉ रूपक टंडन,डॉ एनके वर्मा, डॉ एके वर्मा,डॉ आरके गुप्ता, डॉ नीरज सिंह, डॉ प्रदीप मेहता, डॉ रूबी मेहता, डॉ अखिलेश वर्मा,डॉ गरिमा,डॉ मुदित मेहरोत्रा, डॉ पुनीत मिश्र,डॉ अक्षत मिश्र, डॉ गौरव गोयल,डॉ अंजनी मिश्र,डॉ देश दीपक जायसवाल आदि 50 डाक्टर मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments