लखीमपुर। भारत विकास परिषद लखीमपुर शाखा अवध प्रान्त का दायित्व ग्रहण समारोह दिनांक 20 अप्रैल 2023 को होटल ला ग्रेस में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विक्रान्त खण्डेलवाल, संगठन मंत्री, देवेन्द्र स्वरूप शुक्ला महासचिव अवध प्रान्त, मानवेन्द्र सिंह संगठन सचिव अवध प्रान्त, रमेश वर्मा एवं नरेश चन्द्र वर्मा (प्रान्तीय पदाधिकारी), एवं ऋतुराज बाजपेई (शाखा प्रभारी) की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रजव्वलन से हुई, दीप प्रजव्वलित में मुख्य अतिथि, विशिष्ठ अतिथि, एवं महिला संयोजिका, अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष द्वारा किया गया। कार्यक्रम दीप प्रजव्वलन में सतीश टण्डन, विनोद तोलानी द्वारा सहयोग दिया गया।
मुख्य अतिथि श्री विक्रान्त ने भारत विकास परिषद लखीमपुर शाखा के सत्र 2023-24 हेतु अध्यक्ष डा0 राजवीर सिंह, सचिव डा0 प्रदीप कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष रामजनम बरनवाल, रेखा शुक्ला महिला संयोजिका एवं समस्त कार्यकारिणी के सदस्यों को शपथ दिलाई गई।
भारत विकास परिषद, लखीमपुर के नवीन सदस्यों, शेलेन्द्र प्रताप सिंह, डा0 के0के0 वर्मा, विवेक गुप्ता, राजकुमार सक्सेना, एच0एस0 पाहवा, प्रान्जल शुक्ला, अलका वर्मा, अभिलाष बाजपेई को देवेन्द्र स्वरूप श्रीमती रूचि बाजपेई, गोविन्द दीक्षित, पवन शुक्ला, सुरेन्द्र तोलानी महासचिव, भारत विकास परिषद ने शपथ दिलाई। कार्यक्रम में अध्यक्ष डा0 राजवीर सिंह ने अपने उद्बोधन में नेत्र शिविर, मेगा हेल्थ कैम्प, एवं अन्य कार्यांे को कराये जाने हेतु बल दिया। सचिव डा0 प्रदीप कुमार गुप्ता, भारत विकास परिषद की सत्र 2023-24 की रूपरेखा में यह अवगत कराया कि पर्यावरणों, स्वास्थ्य शिविरो, योग, रक्त दान शिविर आयोजित करने एवं अन्य प्रकल्पों के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक अवगत कराया, एवं सभी माननीय सदस्यों से सहयोग प्रदान करने हेतु अनुरोध किया।
विशिष्ठ अतिथि देवेन्द्र स्वरूप शुक्ला महासचिव ने सदस्यता विस्तार बढ़ाने का निर्देश दिया।
मुख्य अतिथि श्री विक्रान्त ने अपने सारगर्भित उदभोदन हेतु जब खड़ें हुए तो करतल ध्वनि से उनका स्वागत किया।
श्री विक्रान्त ने भारत विकास परिषद लखीमपुर शाखा की पच्चीस वर्ष पूर्ण होने पर बधाई दी तथा पच्चीसवां वर्ष पूर्ण होने पर 250 परिवारों का एक परिवारिक मिलन समारोह का आयोजित करने हेतु दिशा निर्देश दिया तथा परिषद के सदस्यों को निर्देश दिया कि 25 सदस्य मिलकर एक ट्रस्ट की स्थापना करें।
जिससे निर्धन परिवारो का स्वालम्बन किये जा सकें एवे एक स्थाई प्रकल्प को स्थापित करने का निर्देश दिया। आये हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया।
संचालन परम वर्मा द्वारा किया गया। आभार डा0 प्रदीप कुमार गुप्ता, सचिव द्वारा दिया गया। राष्ट्रगान के साथ सभा समाप्त हुई। कार्यक्रम के पश्चात रात्रि भोज आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मोती सागर बसैया, अर्चना, रीता गुप्ता, अनूप कुमार मिश्र, रेणूका टण्डन, दिव्येश मिश्रा, जे0पी0 कनौजिया, गोपाल अग्रवाल, आशीष गुप्ता, अखण्ड प्रताप सिंह, पंकज मित्तल, अभिषेक सिंह सोमी, संजय गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, पवन कुमार गुप्ता(ब्लाक प्रमुख), अखिलेश सिंह, विश्वास श्रीवास्तव, दीपक पुरी, डॉ ईरा श्रीवास्तव, अतुल जायसवाल, राजेश शुक्ला, ज्योति अग्रवाल, जानवी मिश्रा, रूचि ऋतुराज, घ्नश्याम शर्मा, जे 0.एस0 चावला , डा0 वाई0 बी0 चन्द, ज्ञानेन्द्र सक्सेना, कोमल गुप्ता, डा0 डी0एन0 मालपानी, अभिलाष बाजपेई, सुरेश चन्द्र गुप्ता, योगेन्द्र नाथ, अनिल श्रीवास्तव, डा0 रूपक टण्डन, योगेश कुमार गुप्ता, अवधेश सिंह, पुष्पा सिंह, विपुल सेठ, राजीव कुमार त्रिवेदी, सत्येन्द्र गवार, मनीष मिश्रा, डा0 देश दीपक जायसवाल, हरिप्रकाश त्रिपाठी, मधूलिका त्रिपााठी, नलनी टण्डन, उपमा सिंह, रामबहादुर मित्रा, रविन्द्र सिंह चौहान, छोटेलाल , शशि सक्सेना, शालिनी, नीरजा श्रीवास्तव, नीरू बरनवाल, शिल्पी गुप्ता, अमित कुमार सिंह, प्रबोध कुमार शुक्ला, मृदुल आदि सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments