Breaking

रविवार, 9 अप्रैल 2023

फर्जी आधार कार्ड मामले में अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन, बेटे अली, राकेश पर एक और मुकदमा दर्ज

प्रयागराज (एल एन सिंह):  उमेश पाल हत्याकांड के बाद धूमनगंज थाने में एक और एफआइआर लिखी गई है जिसमें अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, नैनी जेल में बंद बेटे अली अहमद, पुराने नौकर राकेश लाला तथा साबिर को नामजद किया गया है। 
दरअसल धूमनगंज में पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिए गए राकेश उर्फ नाकेश उर्फ लाला ने बताया कि उसने शाइस्ता परवीन द्वारा दिए गए एक बैग को छुपाया था। पुलिस के अनुसार इस आरोपी की निशादेही पर बरामद हुए सामानों में अली अहमद का फोटो लगे हुए दो अदद आधार कार्ड भी थे, जिसमे एक अदद आधार कार्ड में मोहम्मद साबिर पुत्र मुन्ने सिद्धिकी का नाम है। जिसपर अली अहमद पुत्र अतीक का फोटो लगा है, जो की फर्जी है। 
इस सम्बंध.शाइस्ता परवीन पत्नी अतीक अहमद, अली अहमद पुत्र अतीक अहमद, मोहम्मद साबिर, राकेश उर्फ नाकेश उर्फ लाला और अन्य अज्ञात लोगों के विरूद्ध मुक़दमा दर्ज किया गया है। विवेचना इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह द्वारा की जा रही है।

● उमेश पाल हत्याकांड में  अतीक अहमद की बहन और दो भांजियां भी फरार घोषित, माफिया के काफिले के साथ चली थी

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद का लगभग पूरा परिवार अब फरार घोषित हो चुका है। प्रयागराज पुलिस ने माफिया अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी और उसकी दो बेटियों को भी वांटेड घोषित कर दिया है। अतीक की बहन और उसकी दो बेटियों की तलाश में पुलिस जुटी है। आयशा ही अतीक के काफिले के साथ चली थी। इससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी। बताया जा रहा है कि पुलिस जल्द ही तीनों पर इनाम भी घोषित कर सकती है।तीनों पर उमेश पास शूटआउट केस की साजिश रचने और शूटरों की मदद करने का आरोप है। पुलिस की तफ्तीश में सामने आया है कि अतीक की बहन और दो भांजियों ने शूटर गुड्डू मुस्लिम को पनाह दी थी। उमेश पाल हत्याकांड के बाद लगभग 17 घंटे तक गुड्डू मुस्लिम आयशा के घर पर ही ठहरा था।आयशा नूरी की एक बेटी से ही माफिया अतीक के बेटे असद का निकाह तय हुआ था. पिछले साल दोनों की सगाई भी हो चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments