Breaking

शुक्रवार, 21 अप्रैल 2023

निर्दलीय प्रत्याशी डॉ इरा श्रीवास्तव के समर्थन में आगे आयी श्री चित्रगुप्त कायस्थ सभा लखीमपुर

कायस्थ एकता, विकास एवं भगवान चित्रगुप्त की आस्था प्रसार कर रही श्री चित्रगुप्त कायस्थ सभा लखीमपुर ने एक आवश्यक बैठक आहूत कर नगर पालिका परिषद चुनाव में अध्यक्ष पद की प्रत्याशी डॉ इरा श्रीवास्तव को सर्वसम्मति से पूर्ण समर्थन एवं सहयोग का निर्णय लिया है। उक्त जानकारी संस्था ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दैनिक जनजागरण न्यूज को दी।
  आज यहां श्री चित्रगुप्त कायस्थ सभा की आवश्यक बैठक नगर निकाय चुनाव के सम्बन्ध मे सभा के संरक्षक राजीव रतन खरे एवम शशिकांत श्रीवास्तव की सँरक्षकता तथा जिलाध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव एड. की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। 
      बैठक मे नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष पद हेतु जनपद की लोकप्रिय , जनप्रिय कर्मठ मिलनसार स्वच्छ एवम बेदाग छवि वाली निर्दलीय प्रत्याशी डा. इरा श्रीवास्तव कॊ तन मन से  पूर्ण समर्थन , सहयोग करने का निर्णय लिया गया। शीघ्र से शीघ्र समर्थन पत्र सभा के पदाधिकारीगण डा. इरा श्रीवास्तव कॊ देंगे। 
   संस्था के पदाधिकारियों नर कहा  पूर्व मे भी डा. इरा जी के द्वारा इस पद कॊ बखूबी सुशोभित किया जा चुका है और उस कार्यकाल मे नगर मे विकास रूपी गंगा के  बहाव से सभी नगरवासी परिचित ही  है। एक बार पुनः उनके हाथों कॊ मजबूत करने व  विजय श्री दिलाने के लिये सर्व समाज का भी आवाहन किया गया और कहा गया कि उक्त सम्मानित अध्यक्ष पद हेतु योग्य , प्रतिभावान ईमानदार स्वच्छ छवि एवम नगर के हित मे निर्णय लेने की क्षमता रखने  वाले क्षमतावान  व्यक्तितत्व का ही चयन करें जिससे नगर का चौमुखी विकास हो सके और हम सबको निवर्तमान कि भांति पछताना ना पड़े। 
   सभा द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि  जिन वार्डों से समाज के लोग किसी भी दल से चुनाव लड़ रहे है उनका भी पूरा सहयोग किया जावेगा।  
    बैठकमे मुख्य रूप से प्रदीप सक्सेना मुकेश , रविकान्त श्रीवास्तव , श्रीमती वर्षा सक्सेना , लोकेन्द्र श्रीवास्तव , अनुराग श्रीवास्तव , सौरभ सिन्हा , लक्ष्मी निगम , रीना अस्थाना , नितिन श्रीवास्तव ,डा. ओ.पी.  श्रीवास्तव , संदीप श्रीवास्तव एड., नवीन सक्सेना , कुलदीप श्रीवास्तव समर ,अनमोल निगम, अनूप सिंह , इंजी. विनय श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव सहित पदाधिकारीगण उपस्थिति रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments