लखीमपुर। नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही नगर निकाय चुनाव की सरगर्मी तेज हो गयी है। या
लखीमपुर नगर पालिका चेयरमैन के उम्मीदवारों ने आज अर्जुनपुरवा वार्ड का भ्रमण किया। इस दौरान प्रत्याशियों ने मतदाताओं से प्रभात नमन कर मतदाताओं से विजय का आशीर्वाद लिया।
बिगड़े मौसम से कटी बिजली के चलते रात भर अंधेरे में डूबे अर्जुनपुरवावासियों की सुबह का उजाला निर्दलीय प्रत्याशी डॉ इरा श्रीवास्तव के जनसंपर्क अभियान से हुआ। होमगार्ड ऑफिस सेठघाट चौराहा से निकले श्रीमती श्रीवास्तव के समर्थकों के हुजूम ने अर्जुनपुरवा की गलियों में सघन दौरा कर व्यापक जनसम्पर्क किया। डॉ इरा श्रीवास्तव ने वार्ड के घर घर जाकर मतदाताओं से विजयी बनाने।की अपील की। उन्होंने अपने स्वर्णिम कार्यकाल का उदाहरण देते हुए नगर को स्वच्छ, स्वस्थ्य व विकसित बनाने का वादा किया।
बसपा प्रत्याशी अंजू सुबोध मिश्रा ने अर्जुनपुरवा वार्ड में डोर टू डोर कैम्पन कर पार्टी नीतियों, उद्देश्यों उपलब्धियों को पहुंचाते हुए अपने पक्ष में मतदान की अपील की। श्रीमती मिश्रा ने नगर के कायाकल्प की बात कही।
रुक रुक कर हो रही बेमौसम बरसात के बीच सपा प्रत्याशी रमा मोहन वाजपेयी के चुनावी समर के सारथी बने सपा नेता व समाजसेवी मोहन वाजपेयी ने अर्जुनपुरवा, निर्मल नगर वार्ड का सघन दौरा कर व्यापक जनसम्पर्क किया और सपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की। उन्होंने मौजूदा समय मे बदहाल पड़े शहर का जिक्र करते हुए शहर विकास की प्रतिबद्धता जाहिर की।
समाचार लिखे जाने तक उपरोक्त तीनो प्रत्याशियों ने वार्ड के घर घर पहुंच कर चूल्हे चौकों से लेकर बैठक कमरों तक, गलियों से लेकर चौराहों तक मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान की गुहार की। लगभग सभी ने शहर की खुशहाली और विकास का वायदा कर अपने द्वारा किये गए सेवाकार्यो का उल्लेख किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments