लखीमपुर खीरी 10 अप्रैल। राज्य निर्वाचन आयोग उप्र लखनऊ की जारी अधिसूचना के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी (नगरीय निकाय)/डीएम महेन्द्र बहादुर सिंह ने जनपद की सभी नगर पालिका परिषदों तथा नगर पंचायतों के अध्यक्षों तथा सदस्यों के सामान्य निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया।
डीएम ने निर्देश दिए कि उपर्युक्त निर्वाचन के लिए पदाभिहीत किए गए समस्त नगरीय निकायों के निर्वाचन अधिकारी सम्बन्धित क्षेत्रों के निर्वाचन की सार्वजनिक सूचना 11 अप्रैल को निर्गत करेंगे तथा उसकी प्रतिलिपि जिला मजिस्ट्रेट/ डीईओ (पंचायत एवं नगरीय निकाय) को भेजेगें।
उन्होंने बताया कि डिप्टी डीईओ (पंचायत एवं नगरीय निकाय) तथा पदाभिहीत किए गए सभी नगरीय निकायों के आरओ तथा एआरओ उपर्युक्त कार्यक्रम का अपने से संबंधित जिला तथा नगरीय निकायों के क्षेत्र में व्यापक प्रचार कराएंगे तथा उसकी प्रतिया सम्बन्धित कार्यालयों तथा नगरीय निकायों के सूचना पट्ट पर भी प्रदर्शित करेंगे उक्त सामान्य निर्वाचन उप्र नगर पालिका परिषद (सदस्यों, पार्षदों, अध्यक्षों और महापौरों का निर्वाचन) नियमावली, 2010 के अनुसार सम्पन्न होगा। उक्त समय सारिणी के मध्य पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों पर सम्बन्धित कार्यालय खुले रहेंगे और निर्धारित समय सारिणी के अनुसार ही कार्यवाही की जायेगी।
उन्होंने बताया कि देशभर में कोविड की स्थिति में समग्र सुधार को देखते हुए और राष्ट्रीय आपदा प्रबन्ध अधिकरण/ राज्य आपदा प्रबन्ध अधिकरण द्वारा आपदा प्रबन्ध अधिनियम के तहत प्रतिबन्धात्मक उपाय को वापस लेने के मद्देनजर भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा समय-समय पर जारी की गई सलाह का पालन करने का निर्णय लिया गया है। सामान्य निर्वाचन की प्रक्रिया के दौरान पांच सूत्रीय रणनीति पर लगातार फोकस किया जाएगा, यानी टेस्ट- ट्रैक- ट्रीट- टीकाकरण और कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करेंगे। जिला मशीनरी द्वारा प्रभावी ढंग से कोविड स्थिति की निगरानी की जाएगी और आवश्यक कानूनी / प्रशासनिक मानदंड निर्धारित करके कोविड उपयुक्त व्यवहार के मानदंडों को लागू किया जाएगा।
नगरीय निकाय निर्वाचन कार्यक्रम एक नजर में....
निर्वाचन अधिकारी (न.नि.) द्वारा सार्वजनिक सूचना निर्गत करने का दिनांक : 11 अप्रैल (मंगलवार)
नाम निर्देशन पत्रों का क्रय व जमा करने का अन्तिम तिथि : 11 अप्रैल से 17 अप्रैल (पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 03 बजे तक)
नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा : 18 अप्रैल (मंगलवार) (पूर्वाह्न 11 बजे से कार्य समाप्ति तक)
अभ्यर्थन की वापसी : 20 अप्रैल (गुरूवार)
(पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 03 बजे तक)
प्रतीक आवंटन : 21 अप्रैल (शुक्रवार)
( पूर्वाह्न 11 बजे से कार्य समाप्ति तक)
मतदान : 04 मई (गुरूवार)
( पूर्वाह्न 7:00 बजे से अपराह्न 6:00 बजे तक)
मतगणना : 13 मई (शनिवार)
(पूर्वाह्न 08 बजे से कार्य समाप्ति तक)
[4/10, 16:15] +91 74091 28485: *नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 : डीएम ने दी निर्वाचन से संबंधित जरूरी जानकारी*
लखीमपुर खीरी 10 अप्रैल। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के लिए जनपद खीरी की 12 नगरीय निकायों (चार नगरपालिका, आठ नगर पंचायत) में कुल चार लाख 44 हजार 799 मतदाता शामिल होंगे, जिसमें 211532 महिला मतदाता एवं 233267 पुरुष मतदाता है। सभी नगरीय निकायों के कुल 215 वार्डो के लिए 116 मतदान केंद्र एवं 480 मतदान स्थल है। उक्त आशय की जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी (नगरीय निकाय)/ डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने दी।
डीएम ने बताया कि नगर पालिका परिषद लखीमपुर के अध्यक्ष एवं सदस्य पद का नामांकन की पूरी प्रक्रिया कलेक्ट्रेट परिसर में एवं नगर पंचायत खीरी एवं ओयल की नामांकन प्रक्रिया तहसील कार्यालय के निर्धारित कक्ष में संपन्न कराई जाएगी। शेष नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों की नामांकन प्रक्रिया संबंधित तहसील कार्यालय में निर्धारित कक्ष में संपन्न कराई जाएगी। शांतिपूर्ण तरीके से नामांकन प्रक्रिया संपन्न कराए जाने के लिए प्रत्येक नामांकन कक्ष पर एक वरिष्ठ अधिकारी (एसडीएम/तहसीलदार) तथाकार्यपालक मजिस्ट्रेट के रूप में नायब तहसीलदार की तैनाती की गई।
निकायवार पोलिंग पार्टी रवानगी/ वापसी स्थल/ स्ट्रांग रूम/मतगणना स्थल का विवरण
गोला/मैलानी : मंडी समिति गोला।
पलियाकला/भीरा : मंडी समिति पलियाकला।
मोहम्मदी/बरबर : नवीन मंडी समिति मोहम्मदी।
लखीमपुर/खीरी/ओयल : नवीन गल्ला मंडी राजापुर, लखीमपुर।
सिंगाही: ब्लॉक सभागार निघासन।
धौराहरा : तहसील धौरहरा।
निघासन : जिला पंचायत इंटर कॉलेज,निघासन।
● निकायवार अध्यक्ष/ सदस्य पद के नामांकन स्थलों का विवरण :
तहसील सदर:
नगर पालिका परिषद लखीमपुर : अध्यक्ष पद के लिए नामांकन न्यायालय उप संचालक (चकबन्दी ) कक्ष सं.-28 कलेक्ट्रेट में होगा। सदस्य पद हेतु (वार्ड सं. 1 से 5) के लिए कार्यालय/न्यायालय सहायक महानिरीक्षक निबन्धन/सहायक आयुक्त स्टाम्प कक्ष सं०-33 कलेक्ट्रेट खीरी में, ( वार्ड सं. 6 से 10 ) के लिए न्यायालय बंदोबस्त अधिकारी चकबन्दी कक्ष सं0 29 कलेक्ट्रेट में, (वार्ड सं. 11 से 15 ) के लिए न्यायालय अपर उपजिलाधिकारी सदर, कक्ष सं.-22 कलेक्ट्रेट में, (वार्ड सं. 16 से 20) के लिए न्यायालय अपर जिला मजिस्ट्रेट (वि/रा), कलेक्ट्रेट में, ( वार्ड सं0 21 से 25) के लिए न्यायालय अतिरिक्त / मजिस्ट्रेट, कक्ष सं.-24 कलेक्ट्रेट में, ( वार्ड सं. 26 से 30) के लिए न्यायालय एसडीएम/मजिस्ट्रेट सदर, कक्ष सं.-23 कलेक्ट्रेट में नामांकन होगा।
नगर पंचायत खीरी : अध्यक्ष पद के लिए नामांकन न्यायालय तहसीलदार लखीमपुर, तहसील लखीमपुर में होगा। सदस्य पद के लिए (वार्ड सं0 1 से 8) के लिए न्यायालय नायब तहसीलदार अतिरिक्त खीरी - पैला तहसील लखीमपुर, ( वार्ड सं0 9 से 16 ) के लिए न्यायालय नायबतहसीलदार खीरी तहसील लखीमपुर में नामांकन होगा।
नगर पंचायत ओयल ढखवा : अध्यक्ष पद के लिए नामांकन न्यायालय तहसीलदार न्यायिक, तहसील लखीमपुर में होगा। सदस्य पद के लिए ( वार्ड सं0 1 से 11 ) के लिए नामांकन न्यायालय नायब तहसीलदार भूड श्रीनगर, तहसील लखीमपुर में होगा।
-------
तहसील गोला :
नगर पालिका परिषद गोला : अध्यक्ष पद के लिए नामांकन न्यायालय परगनाधिकारी/ परगना मजिस्ट्रेट गोला में होगा। वही सदस्य पद के लिए ( वार्ड सं. 1 से 5) का तहसीलदार न्यायिक कक्ष सं. 5, ( वार्ड सं. 6 से 10 ) का वी०आर०सी० कक्ष सं. 6 में, ( वार्ड सं. 11 से 15 ) का सभागार कक्ष (भूतल), ( वार्ड सं. 16 से 20) का लेखपाल प्रशिक्षण कक्ष ( प्रथम तल ) में, ( वार्ड सं. 21 से 25 ) का राजस्व निरीक्षक कक्ष ( प्रथम तल ) में नामांकन होगा।
नपं मैलानी : अध्यक्ष पद के लिए नामांकन न्यायालय तहसीलदार गोला कक्ष में होगा। सदस्य पद के लिए ( वार्ड सं. 1 से 12 ) के लिए राजस्व निरीक्षक दाउदपुर ( प्रथम तल ) पर होगा।
-------------
तहसील पलिया:
नगर पालिका परिषद पलिया : अध्यक्ष पद के लिए नामांकन न्यायालय उपजिलाधिकारी / मजिस्ट्रेट कक्ष सं० 11 में होगा। सदस्य पद के लिए (वार्ड सं. 1 से 5) के लिए तहसील सभागार कक्ष सं0 7 खिडकी-01 में, (वार्ड सं. 6 से 10 ) तहसील सभागार कक्ष सं0 7 खिडकी-02 में, ( वार्ड सं0 11 से 15) ई-डिस्ट्रिक्ट कक्ष संख्या - 13 में, (वार्ड सं. 16 से 20 ) न्यायालय नायब तहसीलदार कक्ष सं० 14, (वार्ड सं0 21 से 25 ) न्यायालय तहसीलदार कक्ष संख्या -16 में नामांकन होगा।
नपं भीरा : अध्यक्ष पद के लिए नामांकन न्यायालय तहसीलदार कक्ष सं० 2 में होगा। सदस्य पद के लिए (वार्ड सं0 01 से 05) का लेखपाल / राजस्व निरीक्षक कक्ष सं० 05 खिड़की-1 में, ( वार्ड सं0 06 से 10 ) लेखपाल / राजस्व निरीक्षक कक्ष सं० 05 खिड़की-2 में, (वार्ड सं0 11 से 15 ) का लेखपाल / राजस्व निरीक्षक कक्ष सं० 05 खिड़की-3 में नामांकन होगा।
----------
तहसील धौरहरा :
नपं धौरहरा : अध्यक्ष पद के लिए नामांकन न्यायालय कक्ष एसडीएम धौरहरा में होगा। वही सदस्य ( वार्ड सं. 1 से 6) के लिए नामांकन न्यायालय कक्ष एसडीएम (न्यायिक) धौरहरा में, सदस्य ( वार्ड सं. 7 से 12 ) न्यायालय कक्ष तहसीलदार धौरहरा, सदस्य ( वार्ड सं. 13 से 17 ) न्यायालय कक्ष नायब तहसीलदार धौरहरा में होगा।
-----------
निघासन तहसील :
नगर पंचायत सिंगाही भेडौरा : अध्यक्ष पद के लिए नामांकन तहसीलदार न्यायालय कक्ष संख्या - 9, सदस्य पद हेतु (वाड स० 01 से 07 ) के लिए निघासन / न्यायालय नायब तहसीलदार खैरीगढ़ कक्ष संख्या - 6 में, सदस्य ( वार्ड सं0 8 से 15 ) वीआरसी कक्ष संख्या-7 में नामांकन होगा।
नपं निघासन : अध्यक्ष पद के लिए नामांकन
एसडीएम निघासन कक्ष संख्या - 03 में, सदस्य पद ( वार्ड सं0 1 से 7 ) न्यायालय नायब तहसीलदार कक्ष सं0-4 में, सदस्य ( वार्ड सं0 8 से 13) के लिए राजस्व लिपिक कार्यालय कक्ष संख्या-5 में नामांकन होगा।
---------
तहसील मोहम्मदी :
नगर पालिका परिषद मोहम्मदी : अध्यक्ष पद के लिए नामांकन तहसील मोहम्मदी न्यायालय एसडीएम मोहम्मदी, कक्ष सं. - 11 में होगा। वही सदस्य पद के लिए (वाड स. 01 से 05 ) का तहसील परिसर सभागार कक्ष सं०-19 खिड़की नं०-1 में, ( वार्ड सं. 06 से 10) का तहसील परिसर सभागार कक्ष सं0-19 खिड़की नं0-2 में, (वार्ड सं. 11 से 15 ) का तहसील परिसर सभागार कक्ष सं. - 19 खिड़की नं0-3 में, (वार्ड सं0 16 से 20 ) का तहसील परिसर सभागार कक्ष सं0 - 19 खिड़की नं0-4 में, (वार्ड सं0 21 से 25 ) का तहसील परिसर सभागार कक्ष सं०-19 खिड़की नं0-5 में नामांकन होगा।
नपं बरबर : अध्यक्ष पद के लिए नामांकन न्यायालय तहसीलदार मोहम्मदी कक्ष सं.-2 में होगा। सदस्य पद के लिए ( वार्ड सं. 1 से 11 ) का नामांकन तहसील परिसर सभा कक्ष सं०-19 खिड़की नं0-6 में होगा।
-------
निकायवार संवेदनशील, अतिसंवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील प्लस एक नजर में....
एडीएम संजय कुमार सिंह ने बताया कि नगरीय निकाय निर्वाचन 2023 को सकुशल, निर्विघ्नं एवं निष्पक्ष संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से जिले के 12 नगरीय निकायों में कुल 116 मतदान केंद्र एवं 480 मतदान स्थलों के सापेक्ष 39 मतदान केंद्र एवं 169 मतदेय स्थल संवेदनशील है। 29 मतदान केंद्र, 121 मतदान स्थल अतिसंवेदनशील एवं 11 मतदान केंद्र 52 मतदेय स्थल अतिसंवेदनशील प्लस चिन्हित किए गए।
● नगरीय निकाय निर्वाचन 2023 : डीएम ने की राजनीतिक दलों संग बैठक, बताए कायदे कानून
लखीमपुर खीरी 10 अप्रैल। सोमवार शाम जिला निर्वाचन अधिकारी (नगरीय निकाय)/डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने नगरीय निकाय निर्वाचन 2023 के संबंध में सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय, राज्यीय राजनीतिक दलों संग बैठक की। बैठक का संचालन एडीएम संजय सिंह ने किया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग उप्र द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू की गई है। इसका शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। पूरा प्रशासन नगरीय निकाय निर्वाचन को निष्पक्ष, निर्विघ्नं एवं सकुशल संपन्न कराने के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को सामान्य आचार संहिता, चुनाव प्रचार के कायदे कानून बताकर मतदान दिवस पर राजनीतिक दल, उम्मीदवार, निर्वाचन अभिकर्ता से की जाने वाली अपेक्षाएं बताई। जो दस्तावेज एवं पुस्तिका वितरित की गई है, उसका भली-भांति अध्ययन कर ले, ताकि किसी प्रकार से नियमों का कदापि विचलन ना हो।
डिप्टी डीईओ/एडीएम संजय कुमार सिंह ने नगरीय निकाय निर्वाचन 2023 से जुड़ी हर छोटी, बड़ी जानकारी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों संग साझा की। उन्होंने कहा प्रशासन आपके सहयोग से पूरी निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्षता और ईमानदारी के साथ संपन्न कराएगा।
डीएम ने मौजूद राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की नगरीय निकाय चुनाव के संबंध में सभी जिज्ञासाओं का समाधान किया। बैठक में प्रशासन की ओर से सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा जारी आदर्श आचार संहिता पुस्तिका, निर्वाचन से जुड़ी सभी जानकारी वर्धक दस्तावेज वितरित किए गए। बैठक में एसडीएम विधेश, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी नगरिया निकाय सहित मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments