लखीमपुर खीरी। सोमवार से घर-घर दस्तक अभियान शुरू हो गया है। इसके अंतर्गत आशा, एएनएम व आंगनबाड़ी कार्यकत्री घर-घर जाकर लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारियों के साथ ही टीकाकरण व कोरोना जांच के प्रति जागरूक करेंगी। कार्यक्रम की शुरुआत के साथ ही इसकी जमीनी हकीकत जानने के लिए एसीएमओ डॉ अनिल कुमार गुप्ता ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खखरा गांव खखरा का निरीक्षण किया। इसी के साथ उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खखरा का भी औचक निरीक्षण किया। जहां डॉक्टरों सहित 6 कर्मचारी अनुपस्थित मिले।
एसीएमओ डॉ अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि घर-घर दस्तक अभियान की शुरुआत 17 अप्रैल से हो गई है। यह अभियान 30 अप्रैल तक चलाया जाएगा। इसी अभियान के अंतर्गत सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता के निर्देश पर उनके द्वारा कार्यक्रम की जमीनी हकीकत जानने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खखरा व गांव खखरा का स्थलीय निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान गांव में आशा और एएनएम व आंगनबाड़ी अपना कार्य करती हुई मिली। उनके द्वारा घर-घर दस्तक देकर चिकनगुनिया दिमागी बुखार, जेई, एई, एईएस, मलेरिया, स्क्रब टायफस, लैप्टो स्पायरोसिस, डायरिया चिकनगुनिया और कोरोना के बारे में लोगों को जानकारी दी जा रही थी। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खखरा के निरीक्षण के दौरान डॉ. पुरुषोत्तम अनुपस्थित मिले। इसी के साथ लैब टेक्नीशियन हर्षित पटेल 16 अप्रैल से अनुपस्थित थे। सीएचओ मोहम्मद रज़ी 13 अप्रैल से अनुपस्थित चल रहे हैं। इसी के साथ बीएचडब्ल्यू साधना देवी और स्टाफ नर्स मंजू देवी भी कार्य दिवस पर अनुपस्थित मिली। साथ ही डॉ डीके दीक्षित भी अनुपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान फार्मासिस्ट भूपेंद्र मरीजों को दवा वितरित कर रहे थे। समय करीब 12:30 बजे तक 16 मरीज देखे गए थे। इस दौरान स्टाफ नर्स कल्पना भी मौजूद थीं।
घर-घर दस्तक अभियान के अंतर्गत सीएचसी खमरिया व नकहा का सीएमओ ने किया निरीक्षण
लखीमपुर खीरी। सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता द्वारा ब्लॉक खमरिया के गांव ऐरा व सीएचसी खमरिया का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने घर-घर दस्तक अभियान की समीक्षा की। साथ-साथ एएनएम मीटिंग भी की। इसके बाद वे सीएचसी नकहा पहुंचे। जहां उन्होंने घर-घर दस्तक अभियान की समीक्षा की। दोनों ही जगह उन्होंने आयुष्मान गोल्डन कार्ड की प्रगति जानी और छूटे हुए लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड अतिशीघ्र बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि घर-घर दस्तक अभियान के अंतर्गत आशा, आंगनबाड़ी और एएनएम घर-घर जाकर लोगों को चिकनगुनिया, दिमागी बुखार, जेई एई, एईएस, जापानी इंसेफेलाइटिस, स्क्रब टायफस, मलेरिया, लेप्टोसिरोसिस, डायरिया, चिकनगुनिया और कोरोना सहित अन्य बीमारियों के बारे में लोगों को जागरूक कर रही हैं। वहीं उन्हें टीकाकरण के लिए भी प्रेरित कर रही है।
साथ ही उन्होंने ने कहा कि कोरोना से किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है। स्वास्थ विभाग द्वारा सभी जरूरी तैयारियां पहले से ही कर ली गई हैं। हां जरूरी है कि लोग इसे लेकर सावधान रहें और कोरोना के प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करें। मास्क लगाएं 2 गज की दूरी बनाए रहे और भीड़भाड़ के क्षेत्रों में जाने से बचें। अगर बहुत जरूरी हो तभी ऐसी जगहों पर जाएं और वहां भी मास्क लगाए रहें, लोगों से दूरी बनाए रहें और हाथों को किसी से ना मिलाऐ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments