सम्पूर्णानगर। थाना सम्पूर्णानगर पुलिस ने मंगलवार को एक अभियुक्त नवीन चौधरी पुत्र लक्ष्मी नारायण को ग्राम खजुरिया से मोटरसाइकिल पर सवार होकर जाते समय गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 7.8 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ (स्मैक) बरामद हुआ है। वहीं एक अभियुक्त रजत वाल्मिकी पुत्र किशोर को क्षेत्र के ग्राम कृष्णानगर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर जाते हुए गिरफ्तार किया गया । रजत के पास छः ग्राम ब्राउन सूगर बरामद हुआ है। इन घटनाओं के सम्बन्ध में स्थानीय थाने पर नवीन के विरुद्ध मु0अ0सं0 80/23 धारा 8/21व अभियुक्त रजत पर मु0 अ0 सं0 79/23 धारा 8/21 के तहत एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई।
नवीन चौधरी पुत्र लक्ष्मी नारायण नि0 गोदावरी नगर पालिका थाना गेटा कैलानी जिला कैलाली, नेपाल राष्ट्र का निवासी बताया गया है, तो वहीं अभियुक्त रजत वाल्मिकी मोहल्ला नई टँकी, थाना पलिया ,जनपद लखीमपुर खीरी का निवासी बताया गया है। दोनों गिरफ्तारियों में उप 0 नि0 आशीष सहरावत,
उ0नि0 आदित्य यादव,
का0 अक्षय चन्द्रवंशी,
का0 पंकज कुमार, जितेंद्र गौड़, अचल वर्मा आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट- गोविन्द कुमार, सम्पूर्णानगर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments