प्रयागराज। उत्तर प्रदेश को दहला देने वाला उमेश पाल हत्याकांड में नामजद माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर अब इनाम 50 हजार है गया है।पहले पुलिस ने शाइस्ता पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।दबिश पर दबिश के बाद गिरफ्तारी न होने पर पुलिस ने इनाम 50 हजार कर दिया है। बताते चलें कि 24 फरवरी को बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल उर्फ कृष्ण कुमार की धूमनगंज थाने से चंद कदम की दूरी पर ताबड़तोड़ गोलियां और बम बरसाकर हत्या कर दी गई थी। उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक, उसके भाई पूर्व विधायक अशरफ,बेटे सहित शाइस्ता परवीन पर उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने एफआईआर दर्ज कराई थी।इसके बाद से ही शाइस्ता परवीन फरार चल रही थी।बता दें कि शाइस्ता परवीन की अग्रिम जमानत याचिका एमपी-एमएलए कोर्ट से खारिज की जा चुकी है।शाइस्ता ने गिरफ्तारी से बचने के लिए कोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। इसके बाद अब शाइस्ता परवीन के पास सरेंडर करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।शाइस्ता परवीन के बेटे असद पर पुलिस ने पांच लाख का इनाम घोषित किया है। उमेश पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी असद ही है।असद का गोली चलाते हुए सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
शनिवार, 8 अप्रैल 2023
माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन अब हुई 50 हजार की इनामिया,पहले था 25 हजार इनाम
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
अपराध
Tags:
अपराध
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments