Breaking

शनिवार, 8 अप्रैल 2023

पीसीएस में 13वी रैंक हासिल करके एसडीएम बने पूर्व छात्र का अभिनंदन कर रानी रेवती देवी कालेज ने किया ऊर्जित

रानी रेवती देवी के पूर्व छात्र आलोक सिंह पीसीएस में 13वी रैंक हासिल करके एसडीएम के पद पर चयनित हुए ।
● 2011 में रानी रेवती देवी से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने के बाद सफलता के नए आयाम गढ़ रहे हैं आलोक सिंह।
● प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडेय ने कहा कि इस अनुसरणीय व्यक्तित्व से सभी बच्चों को प्रेरणा लेनी चाहिए।
● आलोक सिंह बोले सफलता के लिए मेहनत जरूरी है।

प्रयागराज (एल एन सिंह)। विद्या भारती से  संबद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज, राजापुर प्रयागराज के 2011 बैच के इंटरमीडिएट पास आउट पीसीएस में चयनित आलोक सिंह का चयन एसडीएम के पद पर हुआ l
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे ने आलोक सिंह को वंदना सभा में स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्रम एवं माल्यार्पण करके तथा मिठाई खिलाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया l आलोक सिंह की इस सफलता पर विद्यालय में खुशी की लहर दौड़ पड़ी lविद्यालय के संगीताचार्य एवं मीडिया प्रभारी मनोज गुप्ता ने बताया कि आलोक सिंह ने एसडीएम की सूची में 13वी रैंक हासिल की है, इन्होंने आईआईटी गांधीनगर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक करने के पश्चात भारत पेट्रोलियम मुंबई में भी 2016 से 2020 तक अपनी सेवाएं दी, इसके बाद उन्होंने वहां से त्यागपत्र देकर पीसीएस की तैयारी शुरू कर दी जिसमें इनको सफलता हाथ लगी और  13वी रैंक प्राप्त करने के पश्चात इनका चयन एसडीएम के पद पर हुआ और सबसे बड़ी प्रसन्नता की बात यह है कि 1 मई 2023 को आलोक सिंह का आईएएस के पद के लिए भी इंटरव्यू है lआलोक सिंह के पिता प्रभाकर सिंह इसी जनवरी 2023 में कानूनगो के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं, इनकी माताजी ग्रहणी है छोटी बहन एमएनसी बेंगलुरु में सेवाएं दे रही हैं तथा बड़ी बहन ने बीएचयू से बीएससी नर्सिंग किया हैं lइस अवसर पर प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे ने भैया /बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि भैया आलोक  सिंह से हम सभी भैया/ बहनों को प्रेरणा लेनी चाहिए उन्होंने  भैया आलोक सिंह को बहुत-बहुत शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि आपकी सफलता से विद्यालय का मान बढ़ा है l अंत में आलोक सिंह ने अपने भैया बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि आपको पढ़ाई की टिप्स  जाननी है तो ग्रुप में हमसे बात कर सकते हैं हमारे ग्रुप से जुड़िए हम आप को प्रेरित करते रहेंगे सफलता के लिए मेहनत बहुत जरूरी होती है इसलिए सभी भैया/ बहन मेहनत से कभी ना घबराए और विद्यालय में होने वाली सभी शिक्षणेत्तर क्रियाकलापों में बढ़-चढ़कर भाग ले इससे मानसिक विकास होता है l आप सबको जब भी जरूरत होगी मैं विद्यालय में उपस्थित हो जाऊंगा l
 वंदना सभा का संचालन सत्य प्रकाश पांडे ने किया, भैया आलोक सिंह की सफलता पर विद्यालय के समस्त अध्यापक/ अध्यापिकाएं, छात्र-छात्राएं कर्मचारीगण तथा प्रबंध समिति ने प्रसन्नता व्यक्त की  है l

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments