Breaking

गुरुवार, 2 मार्च 2023

होली / बाजार पर चढ़ने लगा होली का रंग गुलाल, गन और बलून शूटर ने मचाई धूम

 महाशिवरात्रि के बाद बाजार पर अब होली का रंग चढ़ने लगा है। शहर का थोक बाजार सजकर तैयार है, लेकिन बाजार में रंग, गुलाल व पिचकारी के माल की कमी है। व्यापारियों का कहना है कि मांग बढ़ने के कारण ऐसा हो रहा है। पिछले साल का बचा माल भी बिक गया है।

व्यापारियों का कहना है कि इस साल रंग, गुलाल, पिचकारी की मांग काफी अधिक है। मांग के सापेक्ष यहां उत्पादन कम है। इसलिए थोक बाजार में माल की कमी है।  अमूमन रंगों का फुटकर बाजार होली से सप्ताह भर पहले लगता है। ऐसे में अभी थोक बाजार में रौनक है।

लेकिन फुटकर बाजार की रौनक की अलग होती है। बाजार में माल की कमी होने से फुटकर व्यापारी भी परेशान हैं।होली पर बच्चों के लिए इस बार दो नए उत्पाद बाजार में आए हैं। जो बच्चों को खूब भा रहे हैं। गुलाल फायरों गन जिसे फायर करने पर बंदूक से गुलाल निकलता है।

थोक बाजार में इसकी कीमत लगभग दो सौ रुपये से शुरु होकर पांच सौ रुपये तक है। वहीं बलून शूटर की कीमत लगभग चार सौ रुपये है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments