Breaking

शुक्रवार, 17 मार्च 2023

यूपी / नैनी सेंट्रल जेल में औचक छापा

 उमेश पाल शूटआउट के बाद आज पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों ने नैनी सेंट्रल जेल में औचक छापा मारा। एडीएम सिटी मदन कुमार और डीसीपी यमुनानगर संतोष कुमार मीणा के नेतृत्व में करीब एक घंटे तक नैनी सेंट्रल जेल में भारी पुलिस फोर्स के साथ छापेमारी की कार्रवाई की गई। इस दौरान आला अधिकारियों ने हर एक बैरक की तलाशी ली और नैनी सेंट्रल जेल में बंद बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के दूसरे बेटे अली अहमद के बैरक में भी जाकर जांच पड़ताल की गई। इस दौरान पुलिस प्रशासन के अफसरों ने जेल के अस्पताल का भी निरीक्षण किया। पुलिस प्रशासन के अफसरों की छापेमारी से जेल के कर्मचारियों और अधिकारियों में हड़कंप मचा रहा।
नैनी सेंट्रल जेल के सीनियर सुपरिटेंडेंट एस के सिंह ने पुलिस और प्रशासन के अफसरों की छापेमारी को रूटीन निरीक्षण बताया है। उनके मुताबिक जेल में किसी तरह की अनियमितता यह कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई है। हालांकि उन्होंने कहा है कि अन्य कैदियों की बैरकों के साथ ही बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के बेटे अली अहमद के बैरक की भी तलाशी ली गई है। लेकिन वहां भी कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला है।गौरतलब है कि नैनी सेंट्रल जेल में तीन दिन पहले ही जेल में बंद एक कैदी को मोबाइल फोन पहुंचाए जाने का सनसनी मामला प्रकाश में आया था। हालांकि जेल अधिकारियों और कर्मचारियों की सतर्कता की वजह से नैनी सेंट्रल जेल में बंद पश्चिमी यूपी बागपत के शातिर अपराधी अनिल धनपद तक फोन पहुंचाने की कोशिश नाकाम कर दी गई थी और आरोपी युवक राज मिश्रा को पकड़कर नैनी थाना पुलिस को सौंप दिया गया था।
आरोपी युवक 5 लीटर घी के डिब्बे में पॉलिथीन के अंदर एंड्रॉयड फोन चार्जर और सिम शातिर अपराधी अनिल धनपद को पहुंचाने आया था।
वह गेट नंबर एक पार कर गया था लेकिन दो नंबर गेट पर जांच में पकड़ लिया गया था। जांच में पता चला था कि किसी अधिवक्ता के कहने पर वह मोबाइल फोन पहुंचाने आया था। जेल प्रशासन की ओर से आरोपी युवक राज मिश्रा के खिलाफ जेल अधिनियम की धाराओं के तहत नैनी थाने में एफ आई आर दर्ज कराई गई है। शातिर अनिल धनपद बागपत जिले के रमाला थाना क्षेत्र के ककड़ी पुर गांव का है। जिस पर 11 मुकदमे दर्ज हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments